24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़

Kishangarh – प्रथम पूज्य को चढ़ाया मोदक, लगाया नारियल का भोग

मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया गणेश जन्मोत्सवगणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश मंदिरों में दिनभर हुई गणपति की पूजा अर्चना, कई भक्तों ने घरों पर की स्थापना तो कई भक्तों ने मंदिरों में जाकर की पूजा  

Google source verification

मदनगंज-किशनगढ़.

प्रथम पूज्य गणेशजी के मंदिरों में मंगलवार को गणेश जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिरों में दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर जन्मोत्सव मनाया गया और भक्तों ने अपने आाराध्य देव गणपति के जयकारे लगाए। भक्तों ने अपने-अपने घरों पर पूजा पाठ कर गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना की और भक्तों ने गणेशजी को मोदक, नारियल व चूरमे का भोग भी लगाया।

अनंत चतुर्दशी पर इन प्रतिमाओं का पूजन कर विसर्जन किया जाएगा। इससे पूर्व सोमवार को गणेश मंदिरों में गणपति की प्रतिमाओं का सुबह पंचामृत इत्यादि से अभिषेक किया और पूजा अर्चना की गई। रात को जागरण एवं भजन संध्या हुई और कलाकारों और भक्तों ने गणपति की अराधना की। सत्यनारायण पंवार ने बताया कि कृष्णापुरी स्थित बड़े गणेश मंदिर में गणपति का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर की गुलाब एवं मोगरे के सुगंधित पुष्पों और लाइट से सजावट की गई। जन्मोत्सव से पूर्व संध्या पर सुंदरकांड पाठ राम मानस मंडल एवं सर्वेश्वर एंड पार्टी ने किया। गणेशजी की पूजा अर्चना कर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई। मंगलवार को प्रात: 8 बजे समिति के महामंत्री पुरुषोत्तम कामदार के निवास से ध्वज लेकर बिंदोरी के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए ध्वजों को मंदिर प्रांगण में लाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी श्यामसुंदर वैष्णव, करनाल वैष्णव एवं आदित्य वैष्णवी ने ध्वजों की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। समिति एवं नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। दोपहर 11.45 से 12 बजे तक 351 किलोग्राम लड्डुओं का महाभोग अर्पित कर मंत्रोच्चार से महाआरती की गई। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। भगवान बड़े गणेश महाराज के दर्शन के लिए प्रात: 4 बजे से दर्शनार्थियों का आवागमन शुरू हुआ। जो निरंतर रात्रि 11 बजे तक अनवरत रहा।

प्राचीन गणेश मंदिरअजमेर रोड मुख्य बाजार स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में गणेश जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिरों में गणेश महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित हुए। गणेश मंदिर के पुजारी रविराज वैष्णव ने बताया कि सोमवार को गणेश जी की भजन संध्या की गई। देर रात भजनों की सरिता बही। गणपति का पंचामृत से अभिषेक किया गया और मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे गणेशजी का जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर की लाइट, फूलों और गुब्बारों से सजावट की गई। गणेशोत्सव के मौके पर आतिशबाजी भी की गई।

गोबरिया गणेश मंदिर

सरवाड़ी गेट स्थित गोबरिया गणेश मंदिर के पुजारी गणपतलाल पारीक ने बताया कि मंगलवार को सुबह 5 बजे मंगला आरती की गई और दोपहर 12 बज कर 5 मिनट पर गणेशजी की जन्मोत्सव आरती की गई। भक्तों ने आरती के दर्शन किए। गणेश जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर परिसर एवं सरवाड़ी गेट क्षेत्र में मेले का आयोजन हुआ और भक्तों ने गणेशजी के दर्शन किए।