16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरंग कॉलोनी क्षेत्र में सर्वाधिक खुजली रोगी

शहरी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले दस मरीजों में से चार खुजली के ग्रस्तइंडस्ट्री में काम करने और साफ-सफाई के अभाव में होती है खुजली

2 min read
Google source verification
Most itch patients in Bajrang colony area

बजरंग कॉलोनी क्षेत्र में सर्वाधिक खुजली रोगी

मदनगंज-किशनगढ़. नगर के बजरंग कॉलोनी स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले रोगियों में सर्वाधिक संया खुजली रोग से पीडि़त रोगियों की होती है। रोगियों की लापरवाही के कारण यह बीमारी अन्य को भी हो जाती है।
नगर के बजरंग कॉलोनी सहित आस-पास के क्षेत्र में इडस्ट्रीज की संया सर्वाधिक है। इसमें भी कई कारखानों में कैमिकल और पानी का सर्वाधिक उपयोग होता है। इसके कारण कैमिकल और नमी के कारण खुजली रोग से पीडि़तों की संया सर्वाधिक है। स्थिति यह है कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आना वाला हर चौथा रोगी खुजली रोग से पीडि़त होता है। इसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सर्वाधिक दवाईयों की डिमांड भी इसी की होती है। इसका मुय कारण है उक्त क्षेत्र में सर्वाधिक इंडस्ट्रीज होना और श्रमिकों की ओर से साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखना है। इसके कारण यह रोग अन्य लोगों भी जल्दी फैल जाता है। रोगी की ओर से उपचार नहीं लेने और सार-संभाल नहीं करने की स्थिति में हालात विकट हो जाते है। उसे अन्यत्र रैफर करना पड़ता है। इससे रोगी के साथ परिजनों को भी परेशानी होती है।
यह है बचाव
- लोगों को धूल-मिट्टी से बचाव करना चाहिए।
- सुबह- शाम को मुंह और हाथ-पैर धोने चाहिए
- खुजली से पीडि़तों के कपड़े अलग रखें
- रोगी के कपड़ों का गर्म पानी से धोना चाहिए
- स्किन क्रीम और लोशन का प्रयोग करना चाहिए
- ऊन और सिंथेटिक कपड़ों से बचना चाहिए
- खुजली वाले हिस्से को खुजालने की जगह गीला कपड़ा या बर्फ रखनी चाहिए।
यह है खुजली के लक्षण
- शरीर पर घाव जैसे चकत्ता, फफोले, सूजन या प्रभावित हिस्से का लाल होना।
- शुष्क त्वचा खुजली का एक सामान्य कारण है।
- त्वचा को खुजलाने से खरोंच भी आ सकती है।
- बार-बार खुजालने की इच्छा होना।
इनका कहना है...
यहां पर इंडस्ट्रीज की संया अधिक होने और उसमें कैमिकल आदि का प्रयोग होने के कारण खुजली रोग से पीडि़त रोगियों की संया अधिक होती है। दस रोगियों में से चार रोगी खुजली से पीडि़त आते है।
- पवन कुमार शर्मा, चिकित्सा अधिकारी राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरंग कॉलोनी