किशनगढ़

जरा सी बात पर बुज़ुर्ग को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, कहा अभी तो 3-4 को और मारूंगा

केकड़ी कस्बे के भैरू गेट इलाके में शनिवार को एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से वार कर बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Jul 30, 2023

केकड़ी कस्बे के भैरू गेट इलाके में शनिवार को एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से वार कर बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।

शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि भैरुगेट निवासी हरलाल रेगर (80) पुत्र हरदेव रेगर प्रतिदिन की भांति शनिवार सुबह मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान उसी मोहल्ले में रहने वाले रामअवतार रेगर पुत्र रामेश्वर रेगर (26) से मकान के गेट की कुंदी खोलने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद हरलाल वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित मंदिर की ओर ध्यान लगाकर खड़े हो गए। तभी रामावतार अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और हरलाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें : ताजिया ले जाते वक्त 4 युवकों को लगा करंट, 3 की मौत 1 गंभीर घायल


बुजुर्ग के नीचे गिरने के बाद युवक ने गर्दन व छाती पर कुल्हाड़ी से तीन-चार वार किए। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी युवक मौके से भाग छूटा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस के एएसआई रामसिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं आरोपी युवक को धार्मिक स्थल की छत से नीचे उतार कर पकड़ लिया और थाने ले गए। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने भी वस्तुस्थिति की जानकारी ली। शहर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सुपुर्द कर दिया है। मृतक के पुत्र लेखराज की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर रामअवतार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित युवक से हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।|
यह भी पढ़ें : कैदी मां ने जेल में मनाया 1 साल के बेटे का जन्मदिन, जेल परिसर में गूंजा हैपी बर्थ-डे टू यू

अभी तो 3-4 को और मारूंगा
बुजुर्ग को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपित युवक वहीं स्थित धार्मिक स्थल की छत पर जा चढ़ा। जहां से वह एलानिया धमकी देने लगा कि अभी तो एक को मारा है। 3-4 लोगों को और मारूंगा।

रेगर समाज ने दिया ज्ञापन
घटना के बाद रेगर समाज के लोग बड़ी संख्या में शहर पुलिस थाने पहुंच गए। समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर आरोपित को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जिस तरह आरोपित युवक धमकी दे रहा है उससे समाज व क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त हो गई है। इसलिए आरोपित को फांसी की सजा दिलाई जाए।

Published on:
30 Jul 2023 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर