21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kishangarh गर्मी में परबतसर के तरबूज की डिमांड, हर दिन खा रहे 300 क्विंटल

मई महीने से बिक्री में तेजी और जून माह के अंत तक रहेगी मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Kishangarh गर्मी में परबतसर के तरबूज की डिमांड, हर दिन खा रहे 300 क्विंटल

Kishangarh गर्मी में परबतसर के तरबूज की डिमांड, हर दिन खा रहे 300 क्विंटल

मदनगंज-किशनगढ़.

गर्मी के सीजन में परबतसर के तरबूज की किशनगढ़ में डिमांड अधिक है। लाल और मीठे तरबूज की हर दिन मांग रहती है और इस सीजन में किशनगढ़ के लोग 300 क्विंटल से अधिक तरबूज रोज खा रहे है। अच्छी बिक्री होने से तरबूज विक्रेताओं के चेहरे भी खिले हुए है। तरबूज की डिमांड भी जून माह के अंत तक रहेगी।इस बार गर्मी की तपत के साथ ही तरबूज की खपत में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। गर्मी मेें इस बार फलों में लाल तरबूज लोगोंं की पहली पसंद बना हुआ है। रूपनगढ़ निवासी तरबूज विक्रेता बबलू खा ने बताया कि वह हर बार गर्मी के सीजन में तरबूज खरीद व बिक्री का कारोबार करता है और हमेशा की बार से इस बार तरबूज की अधिक डिमांड है। वह रोज परबतसर के हुलढाणी से दो पीकअप तरबूज के खरीद कर लाते है और किशनगढ़ में पिकअप खड़ा कर बिक्री करते है।

300 क्विंटल से अधिक रोज बिक्री

बबलू खां ने बताया कि वह रोज दो पिकअप तरबूत के खरीद कर किशनगढ़ में बेच रहे है और वह हमेशा एक मई से 30 जून दो महीने तरबूज बिक्री का धंधा करते है। एक पीकअप में ढाई हजार किलोग्राम यानि की 25 क्विंटल तरबूज की बिक्री हो रही है और दो पीकअप के अनुसार 50 क्विंटल तरबूज की बिक्री होती है। बबलू खां ने बताया कि किशनगढ़ मेें उनकी भांति 10-12 अन्य है जो कि गर्मी के इस सीजन में बाहर से तरबूज खरीदने और किशनगढ़ में लाकर बेचने का काम करते है। वह खुद 50 क्विंटल सबसे अधिक तरबूज की रोज बिक्री करता है, जबकि 10-12 विक्रेताओं मिल कर औसतन 250 क्विंटल तरबूज की बिक्री करते है। इस तरह से किशनगढ़ मेंं औसतन 300 क्विंटल तरबूज रोज इस गर्मी में खाए जा रहे है।