मदनगंज-किशनगढ़. मदनगंज थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने पर दो युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल व कारतूस, एक देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद कर लिए है।
मदनगंज थाना सीआई रमेंद्रसिंह हाड़ा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने सूचनाएं एकत्रित कर सोशल सोशल मीडिया को ट्रैक करने पर गजानंद उर्फ लक्की की ओर से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो और फोटो अपलोड किए गए। इस पर पुलिस टीम ने मटका मंडी निवासी आरोपी गजानंद उर्फ लक्की प्रजापत (24) एवं राजकीय शार्दूल स्कूल के सामने इंजीनियर साहब वाली गली निवासी आरोपी हर्षित माली (21) को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। सीआई ने बताया कि आरोपी गजानंद उर्फ लक्की के पास से एक पिस्टल व जिंदा कारतूस और हर्षित माली के पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मिला। उक्त दोनों आरोपियों को मदनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।