19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़

Kishangarh -पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार

मदनगंज-किशनगढ़. वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत किशनगढ़ थाना पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया।

Google source verification

पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार
मदनगंज-किशनगढ़. वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत किशनगढ़ थाना पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया।

सीआई प्रहलाद सहाय मीणा ने बताया कि स्टेडिंग वारंटी, भगौड़े, उद्घोषित एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने काफी समय से फरार चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बाजेड़ा बालाजी के पीछे जोगियों का नाड़ा किशनगढ़ निवासी आरोपी शंकरलाल बागरिया (वांछित वारंटी), बडग़ांव निवासी आरोपी शक्ति सिंह उर्फ पिन्टू सिंह (लड़ाई झगड़े के प्रकरण में वांछित वारंटी) एवं डॉ. कर्मचंद के पीछे तबेला चौक पुराना शहर किशनगढ़ निवासी आरोपी नन्दगोपाल मेहरा (लड़ाई झगड़े के प्रकरण में वांछित वारंटी), बरदा की ढाणी गोदियाना तहसील किशनगढ़ निवासी आरोपी पूरणचन्द गुर्जर (चैक अनादरण मामले में वांछित वारंटी) एवं ब्रह्मपुरी मोहल्ला पुराना शहर किशनगढ़ निवासी आरोपी गोपाल उर्फ मोटा कहार (लड़ाई झगड़े के प्रकरण में वांछित वारंटी) को गिरफ्तार कर लिया।