19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kishangarh : बिना स्वीकृति खोद दी सड़क, विधायक की नाराजगी के बाद करवाया काम बंद

मौके पर पहुंचे परिषद और पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, एक जनरेटर और खुदाई में इस्तेमाल औजार जब्त

2 min read
Google source verification
Kishangarh : बिना स्वीकृति खोद दी सड़क, विधायक की नाराजगी के बाद करवाया काम बंद

Kishangarh : बिना स्वीकृति खोद दी सड़क, विधायक की नाराजगी के बाद करवाया काम बंद

मदनगंज-किशनगढ़.

निजी मोबाइल नेटवर्क कम्पनी की ओर से लिंक रोड के पास सड़क खुदाई कार्य किए जाने पर विधायक सुरेश टाक ने खासी नाराजगी जताई। खुदाई संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर विधायक टाक ने खुदाई कार्य को बंद करवा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस मोबाइल कम्पनी के दो प्रतिनिधियों को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने लेकर चली गई और मौके पर पुलिस ने एक जनरेटर एवं चार हेमर इत्यादि खुदाई में प्रयुक्त औजार भी जब्त किए है।बीते कुछ दिनों से अजमेर रोड लिंक रोड मोड़ के सामने की तरफ सड़क खुदाई कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों की ओर से यह खुदाई कार्य कर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। सूचना पाकर सुबह करीब 11 बजे विधायक टाक मौके पर पहुंचे और खुदाई कार्य कर रहे मजदूरों से जानकारी ली। इस पर मजदूरों ने उन्हें मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों की ओर से लाइन बिछाने के लिए खुदाई कार्य किए जाने की जानकारी दी। इस पर विधायक ने अनुमति पत्र मांगा तो उन्होंने कम्पनी के दो प्रतिनिधियों के नाम विधायक को बताए। इस पर विधायक टाक ने मजदूरों से खुदाई कार्य को बंद करवा दिया।

नहीं दे सके संतोषजनक जवाबकुछ ही देर में मौके पर कम्पनी के दो प्रतिनिधि मौके पर आ गए और विधायक टाक ने खुदाई कार्य एवं इस संदर्भ में अनुमति पत्र की मांग की। दोनों कम्पनी के प्रतिनिधि संतोषजनक जबाव नहीं दे सके और विधायक ने बिना स्वीकृति के सड़क को खोदे जाने पर नाराजगी जताई और सरकारी सम्पत्ति को खराब करने की बात कहते हुए उन्हें उलाहना दिया।

थाने ले गई पुलिस

सूचना पाकर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कम्पनी के दोनों प्रतिनिधियों को पूछताछ के लिए वाहन में बैठा कर थाने ले गई। पुलिस ने भी मजदूरों से खुदाई कार्य बंद करवा दिया। इसके बाद विधायक वहां से रवाना हुए।

वाहनों की लगी लम्बी कतारें

अजमेर रोड लिंक रोड मोड के सामने खुदाई कार्य को लेकर उपजे विवाद के दौरान वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। सड़क के किनारे दुपहिया वाहनों की भी संख्या काफी अधिक हो गई। सूचना पाकर ट्रेफिक पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क किनारे खड़े बेतरतीब खड़े दुपहिया वाहनों को जब्त किया।