17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kishangarh : फिर से पुराना बस स्टैंड से शुरू रोडवेज शटल सेवा

मुख्य मार्ग की सड़क निर्माण कार्य के चलते स्थानीय प्रशासन ने किया था आवागमन बंदअग्रसेन सर्किल से पुराना बस स्टैंड तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर फिर से शुरू की गई बस सेवा

2 min read
Google source verification
Kishangarh :  फिर से पुराना बस स्टैंड से शुरू रोडवेज शटल सेवा

Kishangarh : फिर से पुराना बस स्टैंड से शुरू रोडवेज शटल सेवा

मदनगंज-किशनगढ़.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की रोडवेज शटल सेवा (ग्रामीण) का अब फिर से पहले के भांति पुराना बस स्टैंड से ही संचालन शुरू हो गया। अब किशनगढ़ से अजमेर जाने वाले यात्रियों को बस सेवा के लिए अग्रसेन सर्किल चौराहा जाना नहीं पड़ेगा, बल्कि उन्हें पुराना बस स्टैंड से ही अजमेर जाने के लिए बस उपलब्ध रहेगी। स्थानीय प्रशासन की हरी झंडी के बाद शटल बस सेवा का संचालन पूर्व की भांति शुरू कर दिया गया है।
मुख्य मार्ग की सड़क के निर्माण कार्य के चलते पुराना बस स्टैंड से संचालित होने वाली ग्रामीण रूट की शटल बस सेवा को अग्रसेन सर्किल और अजमेर से पुराना बस स्टैंड से होते हुए आरओबी से जाकर जाने वाली बस सेवा को मकराना चौराहे से संचालित किया जाने लगा। लेकिन करीब दो महीने के बाद मुख्य मार्ग का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और पुराना बस स्टैंड से पूर्व की भांति फिर से अजमेर से अजमेर और अजमेर से किशनगढ़ आने वाली ग्रामीण रूट की शटल बस सेवा को यथावत यानि की पुराना बस स्टैंड से ही संचालन शुरू कर दिया गया है।
पुराना बस स्टैंड से ही मिलेगी बसें
अजमेर से किशनगढ़ और किशनगढ़ से अजमेर जाने वाले यात्रियों को पुराना बस स्टैंड से बसों की सुविधा मिलेगी। पुरानी व्यवस्था शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

बचेंगे किराया खर्च
अजमेर से किशनगढ़ अने वाले यात्रियों को रोडवेज बसें अग्रसेन सर्किल चौराहा ही उतारती और किशनगढ़ से अजमेर जाने वाले यात्रियों को भी यहीं से बस में बैठना पड़ता था। किशनगढ़ आने वाले और अजमेर जाने वाले यात्रियों को अग्रसेन सर्किल चौराहा तक पहुंचने के लिए टैम्पो के माध्यम से जाना पड़ता था और यात्रियों को टैम्पो भाड़ा भी देना पड़ता। लेकिन अब यात्रियों को इस परेशानी से निजात मिलेगी।

मकराना रूट की अभी मकराना चौराहे से ही संचालन
अजमेर से मकराना रूट के लिए जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन मकराना चौराहे से ही किया जा रहा है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने इस रूट की बस सेवा का पुराना बस स्टैंड से संचालन शुरू नहीं किया है।

बस सेवा एक नजर
-सुबह 7 बजे से शाम 4.30 बजे तक।
-रोडवेज बसों का संचालन : 23
-सवारियों का आवागमन - 1200 से अधिक।