मदनगंज-किशनगढ़. रूपनगढ़ रोड स्थित आरओबी की पूरी सड़क बदहाल अवस्था में है। सड़क पर ना केवल बड़े और गहरे गड्डे बने हुए हैं, बल्कि सड़क से कंकर पत्थर भी निकल रहे हैं। इसके कारण दिनभर दुपहिया वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्र्रस्त भी होने लगे हैं। इस आरओबी की उधड़ी सड़क के कारण हादसे से जनहानि की भी आशंका बनी रहती है। इन दिनों सड़क के नवीनीकरण की दरकार है, लेकिन इस सड़क की सुध नहीं ली जा रही।
पार्षद सलीम मोहमद, पार्षद रामअवतार रेदास, पार्षद पवन प्रजापत, पिंटू कुरैशी, सद्दाम खान, अल्ताफ, गणेश नारायण साहू, जितेन्द्र न्याती समेत अन्य ने इस आरओबी की बहदाल सड़क की सुध लेने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस आरओबी पुलिया की पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह-जगह बड़े व चौड़े गड्ढे बन गए हैं। आए दिन दोपहिया वाहन चालकों और चौपहिया वाहन चालकों का इन गड्ढों और फैली कंकरीट के कारण संतुलन तक बिगड़ जाता है। इसके बावजूद इस सड़क का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है।
रात के समय भी रहती है आवाजाहीमदनगंज और गांधीनगर व मार्बल एरिया के बीच आवागमन के लिए इस पुलिया पर दिन को ट्रेफिक का भारी दबाव रहता है। जबकि रात के समय भी अधिकांश लोग इसी पुलिया से आवागमन करते हैं। इस पुलिया से पूरी रात लोगों की आवाजाही रहती है। रात के समय में यदि इन गड्ढों और सड़क से निकली कंकरीट के कारण हादसों और दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। यदि वाहन चालक से मामूली सी गलती हो जाए तो नीचे रेलवे ट्रेक है,जहां जनहानि की भी आशंका बनी रहती है।
आए दिन दरकते हैं दुकानों के शीशेरूपनगढ़ रोड के इस आरओबी के उतार (गांधीनगर की तरफ) की पूरी सड़क खराब हो चुकी है। पूरी सड़क से कंकरीट बाहर निकल चुकी है और पूरे मार्ग पर यह कंकरीट फैली हुई है। इन पर से गुजरते वाहनों के टायरों के कारण यह कंकरीट तेजी से उछलती है और क्षेत्र के आस-पास की दुकानों के शीशों से टकराकर शीशों को चकनाचूर कर देते हैं। इस समस्या से क्षेत्रीय दुकानदार भी खासे परेशान हैं और वह चाहते हैं कि इस पुलिया की सड़क का जल्द नवीनीकरण हो जाए और उनके साथ ही वाहन चालकों को भी राहत मिले।