24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां से झगड़कर घर से निकला 12वीं का छात्र, खुदकुशी के इरादे से लगाई छलांग, जानिए फिर क्या हुआ

बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र की नापाखेड़ा पुलिया से रविवार सुबह दस बजे एक स्कूली छात्र ने आत्महत्या के इरादे से बनास नदी में छलांग लगा दी। नदी में कूदने के बाद फिर जान बचाने के लिए वह मदद के लिए चिल्लाया।

less than 1 minute read
Google source verification
student_of_napakheda_pulia_jumped_into_banas_river_to_commit_suicide.jpg

किशनगढ़/नापाखेड़ा। बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र की नापाखेड़ा पुलिया से रविवार सुबह दस बजे एक स्कूली छात्र ने आत्महत्या के इरादे से बनास नदी में छलांग लगा दी। नदी में कूदने के बाद फिर जान बचाने के लिए वह मदद के लिए चिल्लाया। इस पर पास ही खेतों में काम कर रहे किसानों ने रस्सी की मदद से छात्र को नदी से बाहर निकालकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीण उम्मेदसिंह मीणा, बंटी मीणा, महेंद्र मीणा ने बताया कि नापाखेड़ा पुलिया से बनास नदी में आत्महत्या के इरादे से सत्रह वर्षीय स्कूली छात्र ने छलांग लगा दी। पता चलने पर नदी किनारे काम कर रहे किसान और अन्य लोग पुलिया की तरफ दौड़े।


यह भी पढ़ें : जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला बुजुर्ग का शव, बकरियां खुद पहुंचीं तो हुआ खुलासा

इस दौरान पुलिया के नीचे नदी के पानी में किशोर जान बचाने के लिए मदद के लिए चिल्ला रहा था। खेतों में काम कर रहे किसानों ने लंबी रस्सी की मदद से किशोर को पुलिया के सहारे नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने दूरभाष पर किशोर के परिजन को सूचना दी। नागरिक सुरक्षा आपदा राहत प्रबंधन के कार्मिक विनोदकुमार मीणा, शंकर मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली।


यह भी पढ़ें : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर चार मासूम बच्चों और मां ने की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज

झगड़ा करके निकला था घर से
पता चला है कि किशोर टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र के दौलता मोड़ गांव का रहने वाला है। वह बारहवीं कक्षा का छात्र है। छात्र के बड़े भाई ने बताया कि वह घर पर मां से झगड़ा कर बाइक लेकर मौसी के पास नापाखेड़ा आ रहा था। इस दौरान आवेश में आकर बनास नदी में छलांग लगा दी।