
किशनगढ़/नापाखेड़ा। बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र की नापाखेड़ा पुलिया से रविवार सुबह दस बजे एक स्कूली छात्र ने आत्महत्या के इरादे से बनास नदी में छलांग लगा दी। नदी में कूदने के बाद फिर जान बचाने के लिए वह मदद के लिए चिल्लाया। इस पर पास ही खेतों में काम कर रहे किसानों ने रस्सी की मदद से छात्र को नदी से बाहर निकालकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीण उम्मेदसिंह मीणा, बंटी मीणा, महेंद्र मीणा ने बताया कि नापाखेड़ा पुलिया से बनास नदी में आत्महत्या के इरादे से सत्रह वर्षीय स्कूली छात्र ने छलांग लगा दी। पता चलने पर नदी किनारे काम कर रहे किसान और अन्य लोग पुलिया की तरफ दौड़े।
इस दौरान पुलिया के नीचे नदी के पानी में किशोर जान बचाने के लिए मदद के लिए चिल्ला रहा था। खेतों में काम कर रहे किसानों ने लंबी रस्सी की मदद से किशोर को पुलिया के सहारे नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने दूरभाष पर किशोर के परिजन को सूचना दी। नागरिक सुरक्षा आपदा राहत प्रबंधन के कार्मिक विनोदकुमार मीणा, शंकर मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली।
झगड़ा करके निकला था घर से
पता चला है कि किशोर टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र के दौलता मोड़ गांव का रहने वाला है। वह बारहवीं कक्षा का छात्र है। छात्र के बड़े भाई ने बताया कि वह घर पर मां से झगड़ा कर बाइक लेकर मौसी के पास नापाखेड़ा आ रहा था। इस दौरान आवेश में आकर बनास नदी में छलांग लगा दी।
Published on:
05 Jun 2023 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
