मदनगंज-किशनगढ़.
बेतरतीब यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उपखंड अधिकारी ने रविवार को सुबह मुख्य बाजार का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी के निर्देश पर परिषद की टीम ने दुकानों के बाहर रखे सामान और लगाए पोस्टर व बैनर भी जब्त किए।
नगर के मुख्य बाजार की ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी ने निरीक्षण किया और दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान या अन्य किसी प्रकार की वस्तुएं नहीं रखने की हिदायत दी। साथ ही उपखंड अधिकारी के निर्देश पर परिषद की टीम ने मौके पर मिले सामानों को जब्त कर लिया। उपखंड अधिकारी सैनी के साथ परिषद की टीम ने पुरानी मिल चौराहा से पुराना बस स्टैंड तक बाजार के दोनों की दुकानों के बाहर से सामान जब्त किए गए।