18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़

Kishangarh – महाराष्ट्र और कर्नाटक से टमाटर की आवक, भावों में आई गिरावट

लौकी और बैंगन के खरीदार नहीं, गौशाला भेजा जा रही रोज एक गाड़ीलगभग सभी सब्जियों के भावों में कमी

Google source verification

मदनगंज-किशनगढ़.जहां एक महीने पहले टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे,अब टमाटर के भावों में तेजी से गिरावट आ रही है। इसकी वजह महाराष्ट्र और कर्नाटक की मंडिय़ों से टमाटर की आवक है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि टमाटर के भाव रोज 3 से 5 रुपए कम हो रहे है। आवक अधिक होने और डिमांड कम होने के कारण इन दिनों बैंगन और लौकी के खरीदार नहीं मिल रहे। इसके चलते रोजाना बैंगन और लौकी से भरी एक गाड़ी गौशाला भेजी जा रही है। कई व्यापारी तो मंडी के बाहर मवेशियों के लिए छोड़ कर चले जाते हैं।

सब्जी व्यापारी मनोहर मालाकार ने बताया कि अधिकांशत: टमाटर महाराष्ट्र और कर्नाटक की मंडिय़ों से किशनगढ़ की मंडी में आता है। बारिश के कारण इन दोनों ही जगह से टमाटर की पैदावार रूक गई। लेकिन अब इन मंडिय़ों से टमाटर प्रदेशभर की मंडिय़ों में अच्छी मात्रा में सप्लाई किया जा रहा है। जहां एक महीने पहले टमाटर के भाव 200 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे जो कि अब 15 से 18 रुपए प्रति किलोग्राम तक आ गए हैं। अभी भी भावों में गिरावट थम नहीं रही है और रोज औसतन 3 से 5 रुपए प्रति किलोग्राम भाव कम हो रहे हैं।आवक ज्यादा, मांग कम

सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि अधिक मात्रा में आवक होने और डिमांड कम होने के कारण बैंगन और लौकी के भावों में काफी गिरावट है। जहां बैंगन 10 से 20 रुपए प्रति किलोग्राम बेचे जा रहे हैं, वहीं लौकी के भाव मात्र 3 से 6 रुपए प्रति किलोग्राम है। भावों में कमी के बावजूद ग्राहक इन दोनों सब्जियों की नाममात्र की खरीद रहा है। बिक्री नहीं होने के कारण बैंगन और लौकी इन दिनों गौवंश के लिए भेजी जा रही है।प्रचुर मात्रा में आ रही सब्जियां

प्रदेशभर में बारिश कम होने के बावजूद भी इन दिनों मंडिय़ोंं में सीजनल सब्जियों की आवक प्रनुर मात्रा में हो रही है। महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से टमाटर की आवक हो रही है तो पुष्कर से अदरक बिक्री के लिए आ रही है। रतलाम की हरि मिर्च भी लोगों को भा रही है। मंडी में लगभग सभी सब्जियों की आवक अच्छी होने के कारण भावों में भी गिरावट है।यह है सब्जियों के भाव

किशनगढ़ की फल सब्जी मंडी में फूल गोभी 25 से 35 रुपए, टमाटर 15 से 16 रुपए, अदरक 85 से 90 रुपए, नींबू 30 से 40 रुपए, पत्ता गोभी 18 से 20 रुपए, हरि मिर्च 15 से 20 रुपए, शिमला मिर्च 30 से 35 रुपए प्रतिकिलोग्राम बिक्री की जा रही है। इसी तरह लौकी 3 से 6 रुपए प्रतिकिलोग्राम, धनिया 30 से 35 रुपए प्रति किलोग्राम, हरे टमाटर 10 से 15 रुपए, करेले 15 से 20 रुपए प्रतिकिलोग्राम बेचे जा रहे हैं।