12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इच्छापुर राइफल फैक्ट्री से हथियार तस्करी मामले में 1 और गिरफ्तार

- एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

इच्छापुर राइफल फैक्ट्री से हथियार तस्करी मामले में 1 और गिरफ्तार

दवरका इच्छापुर राइफल फैक्ट्री में ठेका कर्मी था। वह हथियारों के कलपुर्जों की लोडिंग व अनलोडिंग का काम देखता था। आरोप है कि वह हथियारों के एस्क्रै प को राइफल फैक्ट्री से बाहर निकाल कर उसे अपने दूसरे सहयोगी (तस्कर) भोला को देता था। भोला इन कलपुर्जो को माओवादियों तक पहुचंता था।


कोलकाता

उत्तर 24 परगना में इच्छापुर रायफल फैक्ट्री में सेना व पुलिस के लिए बने अत्याधुनिक हथियारों की तस्करी करने के मामले में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ ) ने द्वारका साव (30) नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसे 306, नेपाल चंद्र कोले स्ट्रीट, इच्छापुर से मंगलवार को गिरफ्तार किया। बुधवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके पहले एसटीएफ ने इस गैंग से जुड़े 8 लोगों को इच्छापुर से गिरफ्तार किया था। जिसमें 6 ठेका कर्मी व 2 राइफल फैक्ट्री के कर्मचारी है। सूत्रों के मुताबिक, दवरका इच्छापुर राइफल फैक्ट्री में ठेका कर्मी था। वह हथियारों के कलपुर्जों की लोडिंग व अनलोडिंग का काम देखता था। आरोप है कि वह हथियारों के एस्क्रै प को राइफल फैक्ट्री से बाहर निकाल कर उसे अपने दूसरे सहयोगी (तस्कर) भोला को देता था। भोला इन कलपुर्जो को माओवादियों तक पहुचंता था।

मई महिने में हुआ था खुलासा :

ज्ञात हो कि गत 6 मई को कोलकाता के बाबूघाट इलाके से एसटीएफ ने बिहार के दो कुख्यात तस्कर अजय पंडित व जयशंकर पांडे को गिरफ्तार किया था। ये लोग हथियारों की नई कंसाइमेंट की मिटिंग करने से करने कोलकाता आए थे। इन लोगों से पूछताछ में राजेश कुमार ऊर्फ मुन्ना का नाम सामने आया था। एसटीएफ की टीम ने बिहारसरीफ से मुन्ना को गिरफ्तार किया था। वह माओवादियों व हथियार तस्करों के बीच लिंक मैन का काम करता था। उससे पूछताछ में गणेश का नाम सामने आया। कोलकाता एसटीएफ की टीम ने झारखंड के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर इस टीम से जुड़े अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया।