
राजस्थान से चोरी हुए 10 ऊंटे बरामद,राजस्थान से चोरी हुए 10 ऊंटे बरामद
ईंटाहार
उत्तर दिनाजपुर के ईंटाहार में राजस्थान से चोरी कर लाए हुए ऊंट बरामद हुए हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस बारे में पशु प्रेमी संकठन की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसी के आधार पर ऊंट बरामद हुए। सूत्रों के अनुसार उत्तर दिनाजपुर जिले में प्यूपिल्स फॉर एनिमल्स और सिलीगुड़ी में एनिमल्स हेल्पलाइन ने अंडरकवर के सूत्रों से जानकारी प्राप्त करने के बाद एक संयुक्त अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान, उत्तर दिनाजपुर जिले के ईंटाहार पुलिस थाने के हाटगाछी इलाके से 10 ऊंटों को बरामद किया।
सूत्रों ने कहा कि दस ऊंट राजस्थान से चुराए गए थे और अवैध रूप से उत्तर दिनाजपुर जिले में लाए गए थे। सोमवार को इटहर के हाटगाछी इलाके में ऊंटों को बेचने के लिए रखा गया था। खबर मिलते ही उत्तर दिनाजपुर पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्यों ने छापा मारा और ऊंटों को बचाया। पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्यों ने भी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। ऊंटों की तस्करी या बिक्री के लिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उत्तर दिनाजपुर पीपुल्स फॉर एनिमल्स के महासचिव गौतम तांतिया ने बताया कि बचाए गए ऊंटों को राजस्थान के एक पुनर्वास केंद्र में भेजने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
07 Dec 2020 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
