
- खदान से 5 श्रमिकों के शव को निकाला, मृतकों में से 3 की हुई पहचान
कोलकाता
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मोहम्मदबाजार इलाके में गुरुवार दोपहर पत्थर खदान में विस्फोट में 13 श्रमिकों की मौत की खबर है। समाचार लिखे जाने तक खदान से 5 श्रमिकों के शव बाहर निकाले गए थे। मृतकों में से तीन की पहचान विमल भंडारी, पी. यादव एवं लादेन शेख के रूप में हुई है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से मृतकों की संख्या की घोषणा नहीं की गई है। समाचार लिखे जाने तक राहत व बचाव कार्य जारी था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पत्थर खदान में विस्फोट करने के लिए प्रबंधन की ओर से विस्फोटक रखा गया था। श्रमिक खदान में काम कर रहे थे, तभी विस्फोट हो गया। कुछ श्रमिक तो बाहर भाग निकले, १३ जने अदंर फंस गए।
--
घटना को लेकर लोगों में गुस्सा
घटना को लेकर आदिवासी बहुल इलाके के लोगों में भारी गुस्सा है। भडक़े लोगों ने सडक़ अवरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया। इलाके के लोगों का आरोप है कि मोहम्मदबाजार के गोसाईं पहाड़ी इलाके में कई अवैध पत्थर खदान बेरोकटोक चलाई जा रही है। अवैध ढंग से पत्थर तोडऩे का काम किया जाता है। बिना किसी सुरक्षा उपकरण के श्रमिकों से काम करवाया जाता है। बार-बार बताने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।
---
पुलिस ने चार जने को पकड़ा
घटना के संबंध में पुलिस ने कार्तिक चंद्र मंडल सहित चार जने को पकड़ा है। कार्तिक विलेज पुलिस है। चारों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ कर घटना के कारण एवं मृतकों की संख्या जानने का प्रयास किया जा रहा है।
----
मालिक फरार, तलाश शुरू
खदान के मालिक की पहचान वैद्यनाथ मंडल के रूप में हुई है। वह मोहम्मदबाजार थाना क्षेत्र के कपासडांगा इलाके का निवासी है। घटना के बाद से वैद्यनाथ फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
---
ग्रीन बेंच ने दिया था बंद करने का निर्देश
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मोहम्मदबाजार थाना क्षेत्र में झारखंड सीमा से सटे इलाके में कई अवैध पत्थर खदान हैं। ग्रीन बेंच ने बहुत पहले ही इलाके की सभी पत्थर खदानों को बंद करने का निर्देश दिया था, लेकिन पुलिस की मिलीभगत से यह गोरखधंधा बेरोकटोक चल रहा है।
Published on:
10 May 2018 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
