
नोट के बदले जाली डॉलर देने वाले 2 बांग्लादेशी गिरफ्तार
कोलकाता . उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम थाना इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। वे भारतीय मुद्रा के बदले जाली डॉलर देकर लोगों को ठगते थे। साथ ही मादक तस्करी से भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने उनके यहां से 26 किलो गांजा भी बरामद किया है। दोनों के नाम ताइजुल शेख (31) तथा कमाल हुसैन (38) है। उन दोनों को अपने यहां पनाह देने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम मतीयार रहमान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी बाग्लादेशी हैं वे दोनों ही जाली डॉलर देकर लोगों से लाखों रुपए ठगते थे। वे लोगों से कहते थे कि भारतीय मुद्रा के दोगुना वे डॉलर देंगे। इसके साथ ही पुलिस ने उनके यहां से 26 किलो 200 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि वे लोग मादक तस्करी से भी जुड़े थे। उनके कई लिंकमैन हैं जो उन लोगों के लिए ग्राहक तलाशते थे। रविवार को सभी आरोपियों को बारासात अदालत में पेश किया गया जहां सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुरुलिया में नए एयरपोर्ट की तैयारी
- राज्य सरकार की ओर से कामकाज शुरू
पुरुलिया . राज्य को एक और एयरपोर्ट देने की तैयारी में राज्य सरकार जुटी हुई है। पुरुलिया से करीब 9 किलोमीटर दूर छररा में नया एयरपोर्ट तैयार किया जाएगा। गत 6 मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया का दौरा किया था उसी वक्त उन्होंने एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए रघुनाथपुर में 600 एकड़ जमीन को एयरपोर्ट के लिए चिन्हित किया गया है। द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश शासन के समय छररा इलाके में हवाईपट्टी थी। उसी इलाके को विकसित करके एयरपोर्ट की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य सरकार को 80 के दशक में ही केन्द्र सरकार ने उक्त जमीन सौंप दी थी। एयरपोर्ट तैयार करने के लिए तमाम योजनाएं दुर्गापूजा तक पूरी कर ली जाएगी ताकि जल्दी से काम पूरा हो और राज्य को एक और एयरपोर्ट मिले। फिलहाल खाली जमीन को घेरने का काम प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया है। पास में राज्य सश पुलिस का एक कैम्प है। उसे हटना पड़ सकता है बाकी जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है। लिहाजा काम में बाधा आने की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।
Published on:
27 May 2018 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
