
लेकटाउन में चोर होने के संदेह में 2 लोगों की पिटाई
कोलकाता
चोर होने के संदेह में स्थानीय लोगों ने 2 लोगों को पोल से बांधकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को लोगों के कब्जे से बाहर निकाली।
घटना लेकटाउन थाना क्षेत्र के काजी नजरूल इस्लाम सारणी इलाके की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने दक्षिणदाड़ी फ्लाइओवर के पास दो युवकों को चोर होने के संदेह पर पूछताछ करने के बाद पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का कहना है किफ्लाइओवर के नीचे इलाके के लोग अपना वाहन रखते हैं। पिछले कई दिनों से फ्लाइओवर के नीचे से गाडिय़ों की बैट्री व तेल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। जिन दो लोगों को ब्रिज के नीचे से पकड़ा गया, वे इलाके के रहने वाले नहीं हैं और न ही वे ब्रिज के नीचे गाड़ी रखते हैं। सुबह-सुबह इन दोनों को ब्रिज के पास देख लोगों को संदेह हुआ। पूछताछ करने पर वे गोलमटोल जवाब देने लगे। उनकी इस हरकत पर संदेह हुआ। लोगों ने पकड़ कर आरोपियों को पोल से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों का दावा है कि इनलोगों की हरकतों को देखने से लग रहा है कि यहीं चोरी करते थे। इलाके के लोगों ने पुलिस से मामले की जांच करने की मागं की।
Published on:
24 Jan 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
