18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

24वां कारगिल विजय दिवस मनाया

उत्तर 24 परगना जिले के भारतीय सेना ने बैरकपुर में बुधवार को पूर्व सैनिकों व कार्यकर्ताओं के संगठन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेना परिषद की ओर से 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दिन बैरकपुर के एसएन बनर्जी रोड स्थित शहीद मंगल पांडे की समाधि पर फूल-माला चढ़ाकर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दिवस के समारोह में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

Google source verification

-शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बैरकपुर . उत्तर 24 परगना जिले के भारतीय सेना ने बैरकपुर में बुधवार को पूर्व सैनिकों व कार्यकर्ताओं के संगठन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेना परिषद की ओर से 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दिन बैरकपुर के एसएन बनर्जी रोड स्थित शहीद मंगल पांडे की समाधि पर फूल-माला चढ़ाकर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दिवस के समारोह में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल कुणाल भट्टाचार्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में फतह किया, जिसमें 500 से अधिक भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन सभी शहीदों की याद कर हर साल 26 जुलाई को पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

सैलूट तिरंगा ने किया शूरवीरों को याद
खडग़पुर . खडग़पुर शहर के मालिंचा इलाके में बुधवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सैलूट तिरंगा नामक संगठन के सदस्यों ने कारगिल विजय के 24 वें वर्षगांठ के अवसर पर कारगिल युद्ध में शामिल शूरवीरों को याद किया। उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सैलूट तिरंगा संगठन के जिला प्रेसिडेंट सजय राय, बी वासुदेव , खडग़पुर टाउन मंडल महिला मोर्चा की प्रेसिडेंट तापसी नंदी सहित संगठन के कई कार्यकर्ता और शहर के कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे। सैलूट तिरंगा संगठन के जिला प्रेसिडेंट सजय राय ने कारगिल युद्ध के शुरवीरों को याद करते हुये कहा कि 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। 24 साल पहले 1999 में, आज ही के दिन कारगिल की चोटियों पर घुस आए दुश्मन को खदेडक़र विजय का पताका लहराया था। भारत माता के वीर सिपाहियों और शूरवीरों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा।