
kolkata : घटिया सामग्री के चलते 26 करोड़ की लागत से बनी सड़क बदहाल
हुगली में दो साल पहले 26 करोड़ रुपए खर्च कर बनाई गई सड़क अब जर्जरता की मार झेल रही है। जगह-जगह दरार पड़ गई है और पिच उखड़ रही है। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को कटमनी और भ्रष्टाचार वाली सरकार करार देते हुए बदहाल सड़क के खिलाफ प्रदर्शन किया। श्रीरामपुर के पयारापुर से होकर बड़ो बारुईपाड़ा से चंडीतल्ला तक जाने वाली सड़क की मरम्मत दो साल पहले हुई थी। आरोप है कि घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल होने की वजह से सड़क अब जर्जरता की मार झेल रही है। भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि जिले में पीएम आवास योजना की तरह सड़क निर्माण कार्य भी भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गया। पूरी सड़क गड्ढों से भरी है।
लोगों ने पिच को सड़क से उखड़ते देखा
बेलू मिल्की क्षेत्र के लोगों ने पिच को सड़क से उखड़ते देखा। बड़े-बड़े टुकड़ों में पिच उखड़कर हाथ में आ रही है। इस घटना के प्रतिवाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध शुरू किया। भाजपा के श्रीरामपुर मंडल के उपाध्यक्ष अरुण दास ने कहा कि यह सड़क 26 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी। यह सड़क भी कटमनी की भेंट चढ़ गई है। दरअसल पिच से पहले न तो सड़क की सफाई की गई न ही गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया गया। नतीजन सड़क से पिच उखड़नी शुरू हो गई है।
गड्ढों को छुपाने के लिए की गई लीपापोती
भाजपाइयों का आरोप है कि सड़कक पर पड़े गड्ढों को छुपाने के लिए लीपापोती की गई है। नतीजतन, दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। हम चाहते हैं कि सड़क निर्माण में अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल हो। हुगली श्रीरामपुर के सांगठनिक तृणमूल जिला अध्यक्ष अरिंदम गुइन ने कहा कि यह अत्यंत व्यस्तम सड़क है। हमेशा भारी भरकम वाहनों का आवागमन होता हैं। यही वजह है कि सड़क जल्द खराब हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप से भाजपा समर्थकों का प्रदर्शन खत्म हुआ।
Published on:
09 Jan 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
