
कोलकाता में सियालदह स्टेशन पर बैग से 33 अजगर सांप
कोलकाता
कोलकाता के सियालदह स्टेशन पर बुधवार को एक व्यक्ति के बैग से 33 अजगर सांप मिलने से ह्ड़कंप मच गया। सियालदह रेलवे पुलिस अधीक्षक बीवी चंद्रशेखर ने कहा कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में असम से कोलकाता सांपों की तस्करी की जा रही थी। रेलवे पुलिस ने सियालदह स्टेशन की तलाशी दौरान बैग से 33 अजगर बरामद किए। बैग में लंबे समय तक रहने के कारण तीन सांपों की मौत हो गई थी। 30 अभी भी जीवित हैं, उन्हें अलीपुर चिड़ियाघर को सौंप दिया गया है।
पकडे गए तस्कर का नाम सुल्तान है।
खिदिरपुर के रहने वाले तस्कर सुल्तान को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेशकर अपनी हिरासत में रखा है। उससे पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस गिरोह के अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। आईसी नसीम अख्तर के मुताबिक, सांपों को एक-एक करके तकिया केस में रखकर ट्रेकिंग बैग में लाया जा रहा था।
वन विभाग के कर्मचारियों का मानना है कि सांपों को असम या उत्तर बंगाल के जंगलों से पकड़कर कोलकाता लाया जा रहा था। सभी अजगर पांच, छह फीट लंबे हैं। कई संपन्न लोग घर में अजगर रखते हैं। देश और विदेश में इनकी काफी मांग है। इन प्रतिबंधित सांपों की तस्करी की जाती है। भारी कीमत पर बेचा जाता है। सुल्तान से पूछताछ कर गिरोह के बाक़ी लोगों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
03 Feb 2021 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
