23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता में सियालदह स्टेशन पर बैग से 33 अजगर सांप

- रेलवे पुलिस ने अलीपुर चिड़ियाघर को सौंप

less than 1 minute read
Google source verification
कोलकाता में सियालदह स्टेशन पर  बैग से 33 अजगर सांप

कोलकाता में सियालदह स्टेशन पर बैग से 33 अजगर सांप

कोलकाता
कोलकाता के सियालदह स्टेशन पर बुधवार को एक व्यक्ति के बैग से 33 अजगर सांप मिलने से ह्ड़कंप मच गया। सियालदह रेलवे पुलिस अधीक्षक बीवी चंद्रशेखर ने कहा कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में असम से कोलकाता सांपों की तस्करी की जा रही थी। रेलवे पुलिस ने सियालदह स्टेशन की तलाशी दौरान बैग से 33 अजगर बरामद किए। बैग में लंबे समय तक रहने के कारण तीन सांपों की मौत हो गई थी। 30 अभी भी जीवित हैं, उन्हें अलीपुर चिड़ियाघर को सौंप दिया गया है।
पकडे गए तस्कर का नाम सुल्तान है।
खिदिरपुर के रहने वाले तस्कर सुल्तान को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेशकर अपनी हिरासत में रखा है। उससे पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस गिरोह के अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। आईसी नसीम अख्तर के मुताबिक, सांपों को एक-एक करके तकिया केस में रखकर ट्रेकिंग बैग में लाया जा रहा था।
वन विभाग के कर्मचारियों का मानना है कि सांपों को असम या उत्तर बंगाल के जंगलों से पकड़कर कोलकाता लाया जा रहा था। सभी अजगर पांच, छह फीट लंबे हैं। कई संपन्न लोग घर में अजगर रखते हैं। देश और विदेश में इनकी काफी मांग है। इन प्रतिबंधित सांपों की तस्करी की जाती है। भारी कीमत पर बेचा जाता है। सुल्तान से पूछताछ कर गिरोह के बाक़ी लोगों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।