23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्शकों से शून्य चिड़ियाघर में 36 साल का बाबू नाच-कूद रहा है

- सभी पशु-पक्षी अपने अनुसार बिता रहे है समय

2 min read
Google source verification
दर्शकों से शून्य चिड़ियाघर में 36 साल का बाबू नाच-कूद रहा है

दर्शकों से शून्य चिड़ियाघर में 36 साल का बाबू नाच-कूद रहा है



कोलकाता
जहां हर वक्त दर्शकों खासकर के बच्चों की भीड़ से गुलजार रहने वाला अलीपुर चिड़याघर में सन्नाटा पसरा है। ऐसे में वहां रहने वाले पशु-पक्षिगण अपने-अपने तरह से जी रहे है। उसमें सबसे आकर्षक है 36 साल का चिम्पैंजि बाबू अच्छे मूड में है। वह अपने पिचंरे में कूद रहा है, नाच रहा है लोट रहा है। उसका इस तरह से करना चिड़ियाघर के निदेशक सहित अन्य काम करने वाले कर्मचारी भी काफी खुश हुए है। सभी ने उसकी यह गतिविधि को मोबाइल में कैद किया है।
कोरोना से निपटने के लिए देश भर में तालाबंदी चल रही है।
आवश्यक उत्पादों, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बंद। सार्वजनिक परिवहन से पर्यटन स्थलों तक सब कुछ बंद है। घर के लोग। भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में तालाबंदी चल रही है। पर्यावरणविदों का कहना है कि लॉकडाउन ने प्रदूषण के स्तर को कई गुना कम कर दिया है। इसके अलावा, कई जानवर जिन्हें देखा नहीं जा सकता था, वे प्रकृति की गोद में लौट आए।
हाल ही में बैरकपुर के रास्तों पर दो मोर दिखे। वहीं पर अलग-अलग तरह की चिड़िया घरों की छतों में नजर आ रही है। पर्यावरण के खुले माहौल में रह रहे चिड़ियाघर के जानवर भी अपने-अपने तरह से खुश नजर आ रहे है। मालूम हो कि लॉक डाउन के कारण मार्च महीने से ही चिड़ाय़ाघरों को भी पर्यटकों पर रोक लगाकर दरवाजे पर ताला लगा दिया है। चिड़ियाघर के निदेशक आशीष कुमार सामंत ने सोशल मीडिया पर भी बाबू की फोटो पोस्ट की है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी जानवरों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। सभी नियमों का पालन करके केवल जानवरों की देखभाल अच्छे से की जारही है। उन्होंने बताया कि सब ठीक है बस बाबू थोड़ा चुुप-चुप सा था। ऐसे में हम सभी ने उसको खुश करने के आवाज लगाई, ताली बजाई तो बाबू खुश हो गया और करतब दिखाने लगा। भले ही चिड़ियाघर खाली है लेकिन कई अन्य जानवरों को खेलनेके लिए एक साथ भी किया गया है। सभी को मजे में देखकर अच्छा लग रहा है।