
नौकरी का ऑनलाइन आवेदन करने पर अकाउंट से निकाले गए 50 हजार रुपए
साल्टलेक . साल्टलेक के साइबर क्राइम थाने में सोमवार को एक युवती ने शिकायत दर्ज की है, जिसमें बताया गया है कि नौकरी के लिए आन लाइन आवेदन करने के बाद उसके अकाउंट से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। सूत्रों के अनुसार साल्टलेक के एई ब्लॉक में रहने वाली कनिका घोष ने नौकरी के लिए आन लाइन अपना बायोडाटा पोस्ट किया था। उसके बाद 23 दिसम्बर को एक महिला ने बताया कि आईटी सेक्टर में नौकरी के लिए लोगों की मांग है। उनके अनुसार आपका बायोडाटा मिल रहा है। ऐसे में एक फार्म भरना होगा। उसके बाद 49 हजार रुपए देने होंगे उसके बाद 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच आन लाइन ही उसका इंटरव्यू होगा। जानकारी के अनुसार वह आन लाइन फार्म भरने लगी। जब उसने अपने डेबिट कार्ड के जरिए पैसे जमा करने की कोशिश की तो उसके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आया। पर फार्म पूरा नहीं हुआ। इसके बाद उसने अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उसके अकाउंट से छह बार में 49998 रुपए निकाल लिए गए हैं। इसके बाद सोमवार को साइबर क्राइम थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई । पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने चालाकी से स्कीमर तथा फिसिंग का इस्तेमाल किया है। स्कीमर के तहत डेबिड कार्ड की सारी जानकारी ले ली थी। फिसिंग यानी की फर्जी पैसों के लेन-देन का गेटवे तैयार किया गया था। सारी जानकारी मिलने के बाद ही उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
26 Dec 2018 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
