27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ मंत्री, सत्ताधारी पार्टी के नेता और अफसरों ने किया 500 करोड़ का घोटाला ‘

नेता प्रतिपक्ष ने केन्द्रीय योजना जल जीवन मिशन में 500 करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले का आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification
' मंत्री, सत्ताधारी पार्टी के नेता और अफसरों ने किया 500 करोड़ का घोटाला '

' मंत्री, सत्ताधारी पार्टी के नेता और अफसरों ने किया 500 करोड़ का घोटाला '

कोलकाता. नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने केन्द्रीय योजना जल जीवन मिशन में 500 करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने घोटाले में राज्य के जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग मंत्री पुलक रॉय और तृणमूल कांग्रेस के नेता और सरकारी अधिकारियों के लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने केन्द्र को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

शुभेन्दु ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि राज्य में लगभग 500 करोड़ रुपए का फेरूल घोटाला हुआ है। ये पैसे तृणमूल के शीर्ष स्तर के नेताओं ने लिए हैं। उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखकर पूरे घोटाले की जांच की मांग की है।

कटमनी के रूप में मोटी रकम ली
शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि केंद्र के जल जीवन मिशन के तहत हावड़ा के तीन विशिष्ट संस्थानों को फेरुल को खरीदने का अधिकार दिया गया है। इन संस्थाओं ने सभी निविदाओं में भाग लिया।

इनमें से एक को अयोग्य घोषित कर दिया गया और बाकी दो प्रतिभागियों के बीच निविदा खोली गई। बदले में राज्य के जनस्वास्थ्य इंजीनियरिंग मंत्री पुलक रॉय, विभाग के कुछ अधिकारियों और तृणमूल सांसद के पीए एस रॉय ने संस्थाओं से कटमनी के रूप में मोटी रकम वसूल की है। टेंडर अवैध है।

दोगुने दाम पर खरीदने के लिए बाध्य
शुभेन्दु अधिकारी ने दावा कि लोगों को 213 रुपए के फेरुल को 570 रुपए में खरीदने के लिए बाध्य किया गया। ऐसा कर तृणमूल नेताओं और विभागीय अधिकारियों ने लगभग 500 करोड़ रुपए बनाए हैं। ये पैसे तृणमूल के उच्च स्तर के नेताओं के पास गए हैं।

जांच नहीं तो जनहित याचिका
नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि 2जी स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे ही जल जीवन मिशन के करोड़ रुपए का टेंडर घोटाला है। मैंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखा है।

मैंने उनसे इस भ्रष्टाचार की जांच करने का अनुरोध किया है। अगर सात दिन दिन के अंदर जांच शुरू नहीं हुई तो मैं कोर्ट में जनहित याचिका दायर करूंगा।