20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवित्र नगरी तारापीठ में 51 शक्तिपीठ कॉम्पलेक्स जल्द

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तारापीठ में जल्द महाविश्व केन्द्र बनेगा। योजना के अंतर्गत पवित्र नगरी के प्रवेश द्वार पर विश्व की 51 शक्तिपीठों में विराजीं देवियों की प्रतिमाओं की प्रतिकृ़ति वाला मंदिर कॉम्पलेक्स बनाया जाना है। राज्य के पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि योजना के पूरी होने के बाद महाविश्व केन्द्र देश भर के धार्मिक पर्यटकों को तारापीठ आने के लिए आमंत्रित करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
पवित्र नगरी तारापीठ में 51 शक्तिपीठ कॉम्पलेक्स जल्द

पवित्र नगरी तारापीठ में 51 शक्तिपीठ कॉम्पलेक्स जल्द

प्रवेश द्वार के पास तैयार होगा महाविश्व केन्द्र
राज्य की योजना को केन्द्र ने दिखाई हरी झंडी
कोलकाता. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तारापीठ में जल्द महाविश्व केन्द्र बनेगा। योजना के अंतर्गत पवित्र नगरी के प्रवेश द्वार पर विश्व की 51 शक्तिपीठों में विराजीं देवियों की प्रतिमाओं की प्रतिकृ़ति वाला मंदिर कॉम्पलेक्स बनाया जाना है। राज्य के पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि योजना के पूरी होने के बाद महाविश्व केन्द्र देश भर के धार्मिक पर्यटकों को तारापीठ आने के लिए आमंत्रित करेगा। इलाके में पर्यटन में वृद्धि होगी। केन्द्र सरकार के वन और पर्यावरण मंत्रालय ने राज्य के पर्यटन विभाग की योजना महाविश्व केन्द्र को मंजूरी दे दी है।
--
प्रतिमाओं के लिए दो करोड़ स्वीकृत
राज्य के पर्यटन विभाग के मुताबिक केन्द्र की अनुमति मिलते ही विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परिसर में 51 शक्तिपीठों में विराजीं माता शक्ति की प्रतिमाओं की प्रतिकृति तैयार करने के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर विधान राय ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। देश विदेश में स्थापित शक्तिकेन्द्रों की प्रतिमाओं की झलक देश की एक जगह पर मिलने का अनुभव पर्यटकों को यहां खींच लाएगा।
--
मुख्यमंत्री ने की थी वर्ष 2017 में घोषणा
जिला प्रशासन के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2017 में इस योजना को धरातल पर लाने की घोषणा की थी। अब केन्द्र की अनुमति मिल गई है। राज्य सरकार इस योजना की मंजूरी का इंतजार कर रही थी।
--
छह साल के बाद मिली अनुमति
राज्य विधासनसभा के डिप्टी स्पीकर और तारापीठ रामपुरहाट विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. आशीष मुखर्जी ने कहा कि राज्य की योजना को छह साल बाद केन्द्र से अनुमति मिली है। योजना के लिए वन विभाग की भी जमीन ली गई है। महाविश्व केन्द्र के निर्माण से इलाके का विकास तेजी से होगा। भक्तों का आवागमन बढ़ेगा।