23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल में विधायक समेत 59 और की जान गई

पश्चिम बंगाल में एक विधायक समेत कोरोना वायरस से 59 और लोगों की जान चली गई है। संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक गुरुपद मेटे की गुरुवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3275 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 2996 स्वस्थ हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बंगाल में विधायक समेत 59 और की जान गई

बंगाल में विधायक समेत 59 और की जान गई

24 घंटे में 3275 लोग हुए कोरोना संक्रमित
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में एक विधायक समेत कोरोना वायरस से 59 और लोगों की जान चली गई है। संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक गुरुपद मेटे की गुरुवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3275 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 2996 स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट 88 फीसदी के पास है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 43854 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। इनमें से 3275 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार राज्य में अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,6०,३२४ पहुंच गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,28,755 पहुंच गई। 59 और लोगों की मौत के साथ आंकड़ा बढ़कर 5017 हो गया। राज्य में फिलहाल 26552 एक्टिव मामले हैं। विभिन्न अस्पतालों में इनका इलाज चल रहा हैं। अब तक कुल 3271316 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। इनमें से 7.96 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
--
सीएम ममता ने जताया दुख
अधिकारियों ने बताया कि विधायक के संक्रमित होने की पुष्टि पिछले महीने हुई थी। बांकुड़ा जिले के इंडस विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक 51 वर्षीय गुरुपद मेटे को हावड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनको हृदय और गुर्दा संबंधी समस्या भी थीं। इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बांकुड़ा जिला कॉर्डिनेटर और दो बार के विधायक के निधन पर गहरा दुख पहुंचा। बंगाल के नागरिकों की सेवा करने की उनकी कोशिशों को हमेशा याद की जाएगी। उनके परिवार और नजदीकियों के प्रति संवेदना है।