19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालदह से ६.५० लाख के नकली नोट जब्त

मालदह जिले के कालियाचक बीएसएफ के जवानों ने रविवार सुबह एक महिला और एक पुरुष को ६. ५० हजार रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
kolkata west Bengal

Fake currency sized from west bengal malda


मालदह जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र से बीएसएफ साउथ फ्रंटियर के जवानों ने रविवार सुबह एक महिला और एक पुरुष को ६ लाख ५० हजार रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया। जब्त सभी नोट २००० रुपए के हैं। पकड़ी गई महिला का नाम रेणु मंडल (४०) और पुरुष का नाम ऐनुल हक (३९) है। दोनों जिले के बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के नंदलालपुर ग्राम के रहने वाले हैं। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार सूचना मिली थी कि दो तस्कर नकली नोटों का खेप लेकर कालियाचक इलाके में दाखिल हुए हैं। सूचना के आधार पर २४ नम्बर बटालियन के जवान कालियाचक इलाके में जाल बिछाए बैठे थे। सुबह ५:४५ बजे बालियाडांगा मोड़ पर उन्हें एक महिला और एक पुरुष संदिग्ध हालसत में घुमते हुए दिखलाई दिए। जवानों ने संदेह के आधार पर दोनों को पकड़ा। तलाशी के दौरान महिला के पास से दो हजार रुपए के ३२५ नोट मिले। जब्त नोट और पकड़े गए तस्कर को बीएसएफ के जवानों ने कालियाचक थाने के हवाले कर दिया है। कालियाचक थाने की पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
पेटीकोट के नीचे जेब में रखी थी नोट

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार महिला अपनी पेटीकोट में जेब बना रखी थी। नकली नोट के बंडल वह उस जेब में छुपा रखी थी। महिला जवानों ने तलाशी के दौरान जब्त किया।बांग्लादेश से लाए गए थे नोट
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार दोनों से पूछताछ में पता चला है कि नकली नोट बांग्लादेश से लाया गया था। ये दोनों कूरियर हैं। एक तस्कर के लिए काम करते हैं। उसके कहने पर नकली नोट लेकर कालियाचक एक व्यक्ति को देने आए थे। इनसे पूछताछ कर उक्त दोनों लोगों का नाम जानने का प्रयास किया जा रहा है।
वर्ष २०१७ में ६२. ३८ लाख के नकली नोट जब्त

वर्ष २०१७ में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से बीएसएफ साउथ फ्रंटियर के जवानों ने ६२ लाख ३८ हजार रुपए का नकली नोट जब्त किया है। नकली नोटों की तस्करी के आरोप में ११ जने को गिरफ्तार किया गया है।
(कार्यालय संवाददाता)