26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crocodile on the Street: पश्चिम बंगाल के कालना में सड़कों पर दिखा 9.5 फीट लंबा मगरमच्छ

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पूर्वी बर्दवान जिले के कालना (Kalna) में 9.5 फीट लंबा मगरमच्छ (Crocodile) सड़कों पर घूमता देखा गया। अभी दो हफ्ते पहले ही कालना (Kalna) में नौका घाट पर भी एक मगरमच्छ (Crocodile) देखा गया था। आबादी वाले इलाके में मगरमच्छ (Crocodile) पाए जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। 9.5 feet long Crocodile seen crawling on the streets of Kalna in Purba Bardhaman in West Bengal

2 min read
Google source verification
Crocodile on the Street: पश्चिम बंगाल के कालना में सड़कों पर दिखा 9.5 फीट लंबा मगरमच्छ

Crocodile on the Street: पश्चिम बंगाल के कालना में सड़कों पर दिखा 9.5 फीट लंबा मगरमच्छ

पुलिस और वन विभाग की तत्परता से बचे लोग
स्थानीय पुलिस ने बताया कि विशाल मगरमच्छ (Crocodile) भागीरथी नदी से निकला था जिसे सबसे पहले एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में देखा गया। इसके बाद यह रिहायशी इलाकों में चला गया जिससे कालना (Kalna) नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 पालपारा के निवासियों में दहशत फैल गई।

सूचना मिलते ही कालना (Kalna) पुलिस और वन विभाग के कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय निवासियों की मदद से वे जाल से मगरमच्छ (Crocodile) को पकड़ने में कामयाब रहे। पुलिस और वन अधिकारियों की सतर्कता के चलते मगरमच्छ (Crocodile) किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सका। अग्निशमन और वन विभाग के कर्मी सुबह से ही इलाके में मौजूद थे।

जिला वन अधिकारी (डीएफओ) निशा गोस्वामी ने कहा कि मगरमच्छ (Crocodile) को रेस्क्यू किया गया और वन विभाग के कटवा डिवीजन में ले जाया गया। गोस्वामी ने कहा कि शारीरिक जांच के बाद मगरमच्छ (Crocodile) को भागीरथी नदी में सहायक वातावरण में छोड़ दिया जाएगा। यह एक नर मगरमच्छ (Crocodile) था। रात करीब 2:30 बजे हमें सूचना मिली कि कालना (Kalna) नगर पालिका क्षेत्र में एक मगरमच्छ (Crocodile) देखा गया है। पुलिस के साथ रेंज अधिकारी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। हम सुबह मगरमच्छ (Crocodile) को बचाने में कामयाब रहे।
उन्होंने आश्वासन दिया कि वन विभाग घाटों पर सतर्क रहेगा ताकि लोग नदी के तट पर सुरक्षित रूप से जा सकें।

एक माह में दूसरी घटना
कालना (Kalna) में यह पहली बार नहीं है कि भागीरथी नदी से मगरमच्छ (Crocodile) निकला हो। करीब दो हफ्ते पहले अग्रद्वीप के कालिकापुर में नौका घाट पर एक मगरमच्छ (Crocodile) देखा गया था। ग्रामीणों की मदद से और लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग आखिरकार मगरमच्छ (Crocodile) को वापस नदी तक ले जाने में कामयाब रहा।
बार-बार नदी से मगरमच्छ (Crocodile) निकलने की घटनाओं पर जिला वन अधिकारी निशा गोस्वामी ने कहा कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं, इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि भोजन की कमी, आवासों का विनाश आदि। हमने हाल ही में इस क्षेत्र में बाढ़ का भी अनुभव किया था। हो सकता है नदी के ऊपरी हिस्से में मगरमच्छों (Crocodile) की आबादी बढ़ गई हो। हम अन्य कारणों पर गौर कर रहे हैं।

9.5 feet long Crocodile seen crawling on the streets of Kalna in Purba Bardhaman in West Bengal