25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉर्न साइट पर डाल दिए गए एक सभ्य परिवार का पता व फोन नंबर

-परिवार की महिलाओं को आ रहे अश£ील मैसेज व कॉल-घर तक पहुंच जा रहे हैं जिस्म के खरीदार -पूरा परिवार सदमे में

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

पॉर्न साइट पर डाल दिए गए एक सभ्य परिवार का पता व फोन नंबर

कोलकाता

कोलकाता में साइबर अपराध का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने फेक प्रोफाइल और फोटो के जरिए पॉर्न साइट्स पर जादवपुर इलाका निवासी एक परिवार का पता अपलोड कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, सेक्स चैट ग्रुप्स में परिवार की महिलाओं के फोन नंबर की जानकारी दे दी है। अब उक्त नम्बरों पर लगातार आ रहे अश्लील संदेश और वॉट्सऐप कॉल आ रहे हैं। अब लोग इनके घर तक पहुंचकर परेशान करने लगे हैं। इससे परिवार के सभी सदस्य परेशान हैं। घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीडि़त परिवार के सदस्यों को इसके पीछे किसी परिचित का हाथ होने का संदेह है। उनका संदेह है कि उसने पूरे परिवार को बदनाम करने के लिए ऐसा किया है। पीडि़त परिवार की एक महिला ने बताया कि अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में किसी ने फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसके घर का पता पॉर्न साइट्स पर अपलोड कर दिया था। इसके बाद अलग-अलग सेक्स चैट ग्रुप्स में परिवार की महिलाओं के फोन नंबर डाल दिए गए। 3 अक्टूबर से उसेे चैट में अश्लील संदेश भेजे जा रहे हैं। कुछ लोगों ने वॉट्सऐप पर कॉल करना शुरू कर दिया है। लगभग 40 साल उम्र की महिला का कहना है कि लगातार फोन कॉल्स के बाद लोग उसके घर तक पहुंचने लगे हैं। वॉट्सऐप संदेश, कॉल्स और लगातार बजते डोर बेल से परेशान होकर घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। दरवाजे पर तीन भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी और बंगला) में लिखे पोस्टर के जरिए सोशल मीडिया पर परिवार के बारे में दी गई इस गलत जानकारी का खंडन भी किया गया है। इसके बावजूद लोग आ रहे हैं। अपराधियों ने सीसीटीवी की जानकारी भी शेयर कर दी है। इसके अलावा कुछ दिन पहले उन्होंने घर की रंगाई कराई थी, इसकी भी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच कर रहे कोलकाता साइबर सेल के एक अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है। मामला बेहद संगीन है। ऐसे में फिलहाल मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता।