PHOTO GALLERY: श्याम मंदिर में उमड़ा भक्तों का समुद्र,भजनों की रसधार प्रवाहित
श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम और श्री श्याम मंदिर आलमबाजार में होली पर आस्था उमड़ पड़ी। श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में इस बार वृंदावन की होली साकार हुई। घुसुड़ीधाम में बाबा श्याम के साथ वृंदावन की भांति ही होली खेलने के लिए भक्तों का समुद्र उमड़ पड़ा । घुसुड़ीधाम मंदिर के फाल्गुन मेला-2024 के समापन कार्यक्रम के रूप में आयोजित ‘होली के रंग घुसुड़ी नरेश के संग’ के तहत सुबह की आरती के बाद से ही भक्त बाबा के साथ होली खेलने को उतावले हो गए और ज्यों-ज्यों भक्तों की भीड़ बढ़ती गई उत्साह बढ़ता चला गया ।