
फेसबुक पर फंदे का फोटा पोस्टकर किशोर ने की आत्महत्या
कोलकाता
कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के दमदम इलाके में एक किशोर ने रविवार रात फेसबुक पर फंदे का फोटो पोस्ट कर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह घर से उसका शव बरामद किया गया। मृत किशोर का नाम विश्वजीत दत्त (17) है। वह दमदम थाना क्षेत्र के श्यामनगर इलाके का रहना वा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह एक लडक़ी से प्रेम करता था। किसी कारण से दोनों में अनबन हो गया था। इसके बाद लडकी ने अपना संबंध तोड़ लिया था। प्रेम में धोखा मिलने पर एक 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी। घटना नागरेबाजर इलाके की है। सोमवार देर शाम को युवक ने अपनी प्रेमिका से घंटो बात करने के बाद कमरे में फांसी लगा ली। दमदम थाना मंौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि युवक ने अपनी मौत से कुछ समय पूर्व अपनी व अपनी प्रेमिका का फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट किया है। इस घटना की चर्चा इलाके में हैं।
---------------------------------------
नकली कागज दिखाकर 3 लाख रुपए लिया बैंक से लोन
- किस्त देने से पहले हो गया फरार
कोलकाता
सरकारी कागजात के मदद से बैंक से तीन लाख रुपए लोन पास करवाकर शातिर युवक फरार हो गया। घटना हेयर स्ट्रीट थाना की है। ठगी का खुलासा होने पर इसकी शिकायक थाने में की गयी है। शिकायत में बैंक में कहा गया है कि नकल कागजात की मदद से युवक ने बैंक से ३ लाख रुपए लोन लिया है। लोन की किस्त फेल होने पर बैंक अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल की । जांच में पाया गया कि युवक ने लेने के लिए बैंक को जो दस्तावेज दिया था वे सभी नकली है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है व शातिर युवकों की तलाश हो रही है।
Published on:
29 May 2018 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
