
अत्यधिक शराब पीने से हुई अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत
कोलकाता
'द डर्टी पिक्चर' फेम बांग्ली अभिनेत्री आर्या बनर्जी की अचानक हुए मौत ने सबसे काफी चौंका दिया था। अभिनेत्री-मॉडल आर्य बनर्जी रहस्यमयी ढंग से अपने दक्षिण कोलकाता स्थित निवास में मृत पाई थीं। इसके बाद उन्हें डॉक्टर्स के पास पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आर्या की मौत कैसे हुई यह राज जानना बहुत जरूरी था और अब पुलिस ने एक्ट्रेस की ऑटोप्सी होने के बाद बताया है कि आर्या के मर्डर करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि आर्या के शरीर में काफी मात्रा में शराब पाई गई। डॉक्टर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक आया होगा डॉक्टर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक हुआ होगा, जिसकी वजह से वह मदद मांगने के लिए चलने की कोशिश कर रही होंगी और गिर गई होंगी। आर्या के मृत शरीर के पास पाया गया खून गिरने की वजह से बहा है। उन्होंने कहा कि उनके पेट में लगभग दो लीटर शराब मिली है। क्योंकि वह अपने मुंह के बल गिरी थीं इसलिए उन्हें चोट लगी और खून निकलने लगा।
Published on:
14 Dec 2020 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
