13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal: राशन कार्ड का आधार लिंक कैसे करें, जानिए…

डिजिटल राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक अत्यंत जरूरी है। यदि आप ऐसा नहीं किए तो भविष्य में राशन को लेकर समस्या में पड़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
West Bengal: राशन कार्ड का आधार लिंक कैसे करें, जानिए...

West Bengal: राशन कार्ड का आधार लिंक कैसे करें, जानिए...


कोलकाता.

डिजिटल राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक अत्यंत जरूरी है। यदि आप ऐसा नहीं किए तो भविष्य में राशन को लेकर समस्या में पड़ सकते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के समस्त जिलों सहित 341 प्रखंडों में राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए विशेष अभियान चला रखा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार खाद्य आपूर्ति विभाग ने राज्य में गत 18 सितम्बर से यह अभियान शुरू किया है। दो चरणों में चलने वाला इस अभियान का प्रथम चरण 27 सितम्बर को समाप्त हो गया। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार दूसरा चरण 5 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलने वाला है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये आदेश:

देश का सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राशन में अनाजों (चावल, गेहूं व चीनी) की कालाबाजारी रोकने के लिए डिजिटल राशन कार्ड का उपभोक्ता के आधार से लिंक करने को कहा गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने एक निर्देशिका जारी कर डिजिटल राशन कार्ड का आधार से लिंक करने का काम शुरू किया है। सर्वोच्च अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि इस प्रक्रिया को नवम्बर के अंत तक पूरा कर लेना अनिवार्य है।
लिंक नहीं करने पर नहीं मिलेगा राशन:

यदि कोई उपभोक्ता अपने डिजिटल राशन कार्ड से आधार को लिंक नहीं करता है तो आने वाले दिनों में उसे सब्सिडी युक्त राशन नहीं मिलेगा। कोर्ट के निर्देशानुसार केंद्र तथा राज्य सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है। यही वजह है कि राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग ने विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से लोगों को इसके प्रति सतर्क कर रहा है।
कैसे करें डिजिटल राशन कार्ड को आधार से लिंक:

सप्ताह के 2 दिन मंगलवार और बुधवार को राशन दुकान में ही डिजिटल राशन कार्ड का आधार से लिंक करने की सुविधा दी गई है। राशन दुकान में ही अत्याधुनिक ई-पॉस मशीन (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल्स) के द्वारा आधार लिंक करना संभव होगा। उक्त मशीन में परिवार के किसी एक सदस्य का राशन कार्ड नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद परिवार के सभी सदस्यों के नाम आसानी से स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसके लिए परिवार के सभी सदस्य को राशन दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। परिवार का कोई भी सदस्य आधार नंबर व डिजिटल राशन कार्ड लेकर राशन दुकान में जाकर लिंक का काम कर सकता है।
यहां भी करा सकते हैं आधार लिंक का काम:

राशन दुकानों में उपभोक्ताओं की भीड़ को देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने स्थानीय राशन कार्यालयों में भी आधार लिंक कराने की व्यवस्था की है। सोमवार से शनिवार तक (छुट्टियों के दिनों को छोड़) आधार लिंक करा सकता है।