scriptममता के बाद ये होंगे बंगाल के सीएम, इस नेता ने की भविष्यवाणी | Patrika News
कोलकाता

ममता के बाद ये होंगे बंगाल के सीएम, इस नेता ने की भविष्यवाणी

तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने ऐलान किया कि ममता बनर्जी के बाद पश्चिम बंगाल के यह नेता मुख्यमंत्री होंगे। कुणाल घोष के इस बयान पर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक भूचाल आ गया। कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया देते कुणाल के इस बयान की आलोचना

कोलकाताNov 08, 2024 / 05:14 pm

Rabindra Rai

ममता के बाद ये होंगे बंगाल के सीएम, इस नेता ने की भविष्यवाणी

ममता के बाद ये होंगे बंगाल के सीएम, इस नेता ने की भविष्यवाणी

भाजपा ने कहा, यह मौका नहीं आने वाला

तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने ऐलान किया कि ममता बनर्जी के बाद पश्चिम बंगाल के यह नेता मुख्यमंत्री होंगे। कुणाल घोष के इस बयान पर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक भूचाल आ गया। कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया देते कुणाल के इस बयान की आलोचना की। किसी ने परिवारवाद, तो किसी ने दीदी और खोकाबाबू (अभिषेक) के बीच प्रतिद्वंद्विता की राजनीति करार दिया। कुणाल ने अभिषेक को उनके जन्मदिन पर अग्रिम बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि समय आने पर अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री होंगे। अभिषेक का जन्मदिन गुरुवार को है। कुणाल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि चाहे मैं राजनीति में सक्रिय हूं या नहीं, मैं इस उभरते सितारे पर कड़ी नजर रखूंगा। उम्र में ये छोटा हैं लेकिन, जब तक मैं तृणमूल में हूं, वे ही मेरे नेता हैं। अभिषेक जल्दी से परिपक्व हो चुके हैं। आधुनिक तरीके, तकनीक और जुनून का उनमें मिश्रण देखने को मिलता है।

तृणमूल में दो गुट है: कांग्रेस

इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि तृणमूल में दीदी और खोकाबाबू अभिषेक के बीच प्रतिद्वंद्विता है। यह धीरे-धीरे अब सामने आ रही है। तृणमूल में दो गुट है। बुजुर्ग, जो पार्टी के गठन के बाद से हैं, वे दीदी के पक्ष में हैं और कुछ इधर-उधर से आए लोग खोकाबाबू के साथ रहना चाहते हैं। हम जानते हैं कि दीदी अभिषेक को चाहती हैं लेकिन, लोगों की राय के बिना बंगाल में कुछ भी नहीं होगा।

बाहर से एक और सरकार: भाजपा

भाजपा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने इसे लेकर तृणमूल की आलोचना करते हुए कहा कि कुणाल घोष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए वे बकवास कर रहे हैं। वैसे यह हकीकत है कि सरकार के बाहर से एक और सरकार चलाई जा रही है। जिस पार्टी को ममता बनर्जी ने बनाया, उसका उत्तराधिकारी कौन बनेगा। यह तो वे ही तय करेंगे। यह उनके परिवार की राजनीति है। लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह ने जो किया है यहां भी वे वही करेंगे लेकिन, यह मौका नहीं आने वाला है। इससे पहले ही तृणमूल का विसर्जन हो जाएगा।

यही परिवारवाद है: माकपा

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि कुणाल घोष ये बातें इसलिए सकते हैं, क्योंकि उन्हें पता है। यदि ऐसा हुआ तो यही परिवारवाद है। रही बात अभिषेक के उत्तराधिकारी बनने की तो इस संबंध में ममता ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। हम जानते हैं ममता ऐसा नहीं कर सकती है। इससे शिवसेना में दोफोड़ की घटना याद आने लगी है। जिस तरह शिंदे को सामने लाकर शिवसेना को तोड़ दिया गया। उसी तरह अभिषेक को सामने लाकर भाजपा ने तृणमूल में भी फूट डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है पर, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि लोगों को तृणमूल और भाजपा पर अब भरोसा नहीं है।

Hindi News / Kolkata / ममता के बाद ये होंगे बंगाल के सीएम, इस नेता ने की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो