11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोलकाता

TMC vs BJP: बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में क्यों चलाया शुद्धिकरण अभियान?

TMC vs BJP टीएमसी विधायकों ने बुधवार को विधानसभा में अम्बेडकर प्रतिमा के नीचे केंद्र सरकार के विरोध में धरना दिया था। इसके जवाब में शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में शुद्धिकरण अभियान चलाते हुए अम्बेडकर की प्रतिमा को गंगाजल से साफ किया है।

Google source verification

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहा हंगामा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। इसी हफ्ते बुधवार को टीएमसी विधायकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य के बकाया भुगतान की मांग करते हुए विधानसभा परिसर में अम्बेडकर प्रतिमा के नीचे धरना दिया था। अब शुक्रवार को बीजेपी के विधायकों ने अम्बेडकर की प्रतिमा को गंगाजल से साफ किया।
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने शुद्धिकरण अभियान चलाते हुए विधानसभा परिसर में स्थित बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा को गंगाजल से साफ़ किया।

 

‘चोर… चोर…’ से लुटेरों, हत्यारों तक पहुंची बयानबाजी
विधानसभा का यह सत्र पहले ही दिन से हाई वोल्टेज ड्रामों की भेंट चढ़ता आया। टीएमसी और बीजेपी दोनों ही दलों ने एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा। टीएमसी जहाँ केंद्र सरकार द्वारा राज्य का बकाया भुगतान रोकने को मुद्दा बनाती आई, वहीं बीजेपी ने राज्य सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार पर निशाना साधा।
विधानसभा परिसर में टीएमसी के धरनों के दौरान भी दोनों पार्टियों के विधायकों ने एक-दूसरे पर चोर…चोर… के आरोप लगाए। अब ये बयानबाजी शुक्रवार को एक कदम और आगे पहुँच गई जब विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि लुटेरों, लोकतंत्र के हत्यारों की पार्टी के विधायक, जिन्हें पश्चिम बंगाल के लोगों ने पहले ही खारिज कर दिया है और राज्य पुलिस और मशीनरी की मदद से सत्ता से चिपके हुए हैं, उन्होंने पिछले दो दिनों से यहां अपनी उपस्थिति के साथ अम्बेडकर जी की पवित्र प्रतिमा को कलंकित किया है। भाजपा विधायकों ने प्रतीकात्मक रूप से प्रतिमा को गंगाजल से साफ करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया।

 

बनर्जी ने विधानसभा परिसर में धरनों पर लगाई रोक
पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शुक्रवार की घटना के मद्देनजर विधानसभा परिसर में सभी तरह के विरोध प्रदर्शनों और धरनों पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया। बनर्जी ने विधानसभा में हो रही घटनाओं पर खेद जताते हुए कहा कि वह मार्शल से कहेंगे कि शुभेंदु अधिकारी से अम्बेडकर प्रतिमा को गंगाजल से साफ करने का कारण पूछें। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानना चाहूंगा कि ऐसा क्यों किया गया।’’ सदन में पिछले दो दिन से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के विधायक ‘चोर चोर’ के नारे लगा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने जहां अम्बेडकर प्रतिमा के नीचे बैठ कर धरना दिया, वहीं भाजपा ने मुख्य विधानसभा हॉल के प्रवेश के पास धरना दिया।
भले ही विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में धरनों पर रोक लगा दी हो लेकिन ऐसा माना जा रहा हैं कि उनकी अनुमति के बाद ऐसा किया जा सकता हैं।

 

विधानसभा अध्यक्ष के धरने रोकने के निर्णय पर भी भिड़े भाजपा-तृणमूल
विधानसभा अध्यक्ष के विधानसभा परिसर में धरने-प्रदर्शन रोकने के आदेश के बाद शुभेंदु अधिकारी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि स्पीकर ने भाजपा विधायकों के विरोध को रोकने के लिए ऐसी घोषणा की हैं।
वहीं टीएमसी के उप मुख्य सचेतक तापस रॉय ने कहा कि अम्बेडकर प्रतिमा को गंगाजल से साफ करके भाजपा ने देश में दलितों और अन्य पिछड़ा वर्गों पर अत्याचारों और संविधान और लोकतंत्र की हत्या के अपने ही पापों का प्रायश्चित किया है। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘वे विधानसभा के अंदर अध्यक्ष की अनुमति के बिना ऐसी चीजें नहीं कर सकते। हमने अपने आंदोलन से पहले विधानसभा अध्यक्ष की मंजूरी ली थी।’’