19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन क्रीड़ांगन में विभिन्न खेल विभागों का उद्घाटन

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन क्रीड़ांगन में विभिन्न खेल विभागों का उद्घाटन

लिलुआ (हावड़ा). अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन में विकास के क्षेत्र में एक और कड़ी जोड़ते हुए नवनिर्मित क्रीड़ांगन में विभिन्न खेल विभागों का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद कैलाश मिश्रा, विद्यालय के अध्यक्ष वासुदेव टीकमानी, उपाध्यक्ष किशन गोयल, प्राचार्य सरोज कुमार श्रीवास्तव, सुभाष गुप्ता, रामविलास अग्रवाल, (ट्रस्टी) उपप्राचार्या काकोली नाग, प्राचार्या अबीरा दास (अग्रसेन ब्वॉयज स्कूल), शिक्षिकाएं और छात्राएं आदि उपस्थित थीं। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने क्रिकेट, वॉलीबाल, कबड्डी विभाग और खेल उपकरण विभाग का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मिश्रा ने अपने वक्तव्य में नारी शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि हमारी महिलाएं पुरूषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। विद्यालय के द्वारा अग्रसेन स्ट्रीट में और भी जमीन खरीद कर आगे बढऩे और छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों के क्षेत्र में नेतृत्व कर विद्यालय का नाम रोशन करने की कामना की। विद्यालय के प्राचार्य सरोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे विद्यालय में उपलब्ध 35 गतिविधियों को जोड़ा गया है और भविष्य में अन्य खेलों को भी षामिल किया जाएगा। विद्यालय के अध्यक्ष टीकमानी ने मुख्य अतिथि को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मिश्रा ने अपने वक्तव्य में इस विद्यालय को अंचल का सबसे सर्वोत्तम विद्यालय बताते हुए शिक्षिकाओं की सराहना की। टीकमानी ने विद्यालय की 25वीं जयंती तक छात्राओं की संख्या 7,500 तक करने के लक्ष्य प्राप्ति की घोषणा की।