
अजातशत्रु थे अटल बिहारी वाजपेयी
कोलकाता
आचार्य विष्णुकांत शास्त्री के भतीजे विधु शेखर शास्त्री ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादों को स्मरण करते हुए बताया कि १९८० में अटल जी को पहली बार उन्होंने अपनेघर (२८० सी.आर.एवेन्यू) में देखा था। अटल जी देखने में जितने साधारण थे उनका स्वभाव इससे भी ज्यादा सरल व प्रभावशाली था। १९८० में वह विजय सिंह नाहर के चुनाव प्रचार में कोलकाता आए थे। विधु बताते हैं कि १९८२ में कलाकार स्ट्रीट अफीम चौरस्ता पर अटल जी के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई। पहली बार अटल जी के ओजस्वी भाषण को सुनकर वे उनके मुरीद हो गए। अटल जी जब भी कोलकाता आते वे उनके घर आते थे।
नहीं करते थे आतंकित
अटल जी जिस कद के नेता थे उनके पास कोई खड़ा होने की हिमाकत नहीं कर सकता, लेकिन सरल स्वभाव व समभाव से वे सब को अपने पास खींच लेते थे और अपने बराबर में खड़ा कर देते थे। वे राजनीति के अजात शत्रु हैं।
-- गीत नया गाता हूं
१९८९ के एक स्मरण को याद करते शास्त्री ने बताया कि अटल जी घर पर आए थे। वे धोती व पॉकेट वाली गंजी पहन कर बैठे थे। उन्होंने अटल जी से एक कविता सुनाने की अपील की। अटल जी ने स्व रचित गीत नया खाता हूं कविता का पाठ किया।
--जिंदाबाद के नारे पर गुस्साए अटल
१९९० में महाराष्ट्र् निवास में पार्टी की बैठक थी। अटल जी ट्रेन से कोलकाता आए थे। उनके कोलकाता आगमन पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था। ट्रेन से उतरते ही कार्यकर्ता अटल जी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यह सुनकर वे नाराज हो गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया कि जिंदाबाद का नारा मरे हुए के लिए लगाया जाता है
--
वाजपेयी को ममता की श्रद्धांजलि
- कृष्ण मेनन मार्ग पर एक घंटे तक रहीं
कोलकाता/ नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत नेता के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर जाकर वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन चढ़ाए। ममता ने करीब एक घंटे तक शोक संतप्त परिवार के साथ बिताया।
अंत्येष्टि में शामिल होंगे दिनेश त्रिवेदी
पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत वाजपेयी की अंत्येष्टि शुक्रवार को नई दिल्ली में होगी। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर पार्टी के वरिष्ठ सांसद तथा पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी और राज्यसभा में पार्टी के सचेतक सुखेन्दू शेखर राय उपस्थित रहेंगे।
Published on:
17 Aug 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
