
akhil bharatwarshiya marwari sammelan meeting: ‘कुछ सामाजिक सुधारों को ग्रहण करने लगा है मारवाड़ी समाज’
कोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन बंगाल, बिहार, पूर्वोत्तर, दिल्ली, झारखण्ड, उत्कल, दिल्ली में तेजी से पैर पसार रहा है। कुछ सामाजिक सुधारों को मारवाड़ी समाज ग्रहण करने लगा है। हजारों की संख्या में नये सदस्य बने हैं, काफी नई शाखाएं खुली हैं। डकबैक हाउस स्थित सम्मेलन सभागार में आयोजित अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सर्राफ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के चलाए जा रहे ई-कार्ड के चलन, वैवाहिक समारोह में मद्यपान पर रोक, प्री-वेडिंग शूट बंद करने पर समाज सकारात्मक प्रतिक्रिया देने लगा है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि समाज में आ रही नई गिरावटें चिन्ता का विषय है। आर्थिक मामले में समाज के लोगों की शाख तेजी से गिर रही है। न खाता न बही, मारवाड़ी कहे वही सही की कहावत अब लागू नहीं हो रही। पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरिप्रसाद कानोडिय़ा ने बताया कि सम्मेलन ने अब तक २.१२ करोड़ की राशि समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने सदस्यता शुल्क में वृद्धि पर संविधान का पक्ष रखा। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लादराय अगरवाला ने कहा कि समाज की गिरती शाख पर हमें चिन्तन कर कोई रास्ता निकालना चाहिए। राष्ट्रीय महामंत्री श्रीगोपाल झुनझुनवाला ने भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। फाइनेन्स कमेटी के चेयरमैन आत्माराम सोन्थलिया ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्यय की जानकारी दी तथा स्वीकृति प्राप्त की। बैठक में बिहार के अध्यक्ष विनोद तोदी, महामंत्री महेश जालान, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष नन्दकिशोर अग्रवाल, पूर्वोत्तर के अध्यक्ष मधुसूदन सिकरिया, झारखण्ड अध्यक्ष निर्मल काबरा, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री संजय हरलालका सहित अन्य ने अपने विचार रखे। कई प्रान्तों के अनुरोध को देखते हुए सदस्यता शुल्क में वृद्धि (2500 से 5000) का प्रस्ताव 30 सितम्बर तक के लिए टाल दिया गया। हरलालका ने धन्यवाद ज्ञापित कियाा। समाज सुधार कमेटी के चेयरमैन डॉ. जुगल किशोर सर्राफ, रोजगार सहायता उप समिति चेयरमैन दिनेश जैन, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री शिव कुमार लोहिया, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दामोदर विदावतका, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोपाल अग्रवाल, सम्पतमल बच्छावत, रमेश कुमार बूबना, आनन्द अग्रवाल, विजय कुमार डोकानिया, प्रेम सुरेलिया, उमेश कुमार शाह, केदार नाथ गुप्ता, शरत झुनझुनवाला सहित आदि उपस्थित थे।
Published on:
11 Jul 2019 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
