21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

Gandhi jayanti 2023 news : गाँधी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पण के साथ ही बीजेपी-टीएमसी का एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कोलकाता। राष्ट्रपिता और बापू के नाम से पहचाने जाने वाले महात्मा गाँधी की 154वीं जयंती (Gandhi jayanti) पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से लेकर कई नेताओं ने नई दिल्ली के राजघाट पहुँच कर उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित की। वहीं पश्चिम बंगाल में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) दी।

Google source verification

कोलकाता। राष्ट्रपिता और बापू के नाम से पहचाने जाने वाले महात्मा गाँधी की 154वीं जयंती (Gandhi jayanti) पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से लेकर कई नेताओं ने नई दिल्ली के राजघाट पहुँच कर उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित की। वहीं पश्चिम बंगाल में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) दी।
लेकिन इसी दिन टीएमसी (tmc) और बीजेपी (bjp) एक दूसरे के विरोध में प्रदर्शन करने वाले है। टीएमसी (tmc) जहाँ मनरेगा श्रमिकों के वेतन रोकने को मुद्दा बना रहीं है वहीं बीजेपी (bjp) राज्य की ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रही हैं। along with paying tribute on gandhi jayanti bjp-tmc protest each other

 

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बापू को श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने राजभवन में गांधीजी की 154वीं जयंती (Gandhi jayanti) पर उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित की। इस अवसर उन्होंने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी (Gandhi) जी के विचारों, सच्चाई और अहिंसा का अनुसरण करना चाहिए। हम गांधीवादी मार्ग अपनाएं जो न केवल भारत बल्कि मानव जाति के उद्धार का एकमात्र मार्ग है।

वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बापू को श्रद्धांजलि (tribute) देते हुए ट्वीटर (एक्स) पर लिखा कि गांधी जयंती (Gandhi jayanti) के पवित्र अवसर पर मेरा हृदय उस व्यक्ति के प्रति श्रद्धा से उमड़ रहा है जिसने न केवल हमारे देश को स्वतंत्रता की ओर अग्रसर किया बल्कि न्याय और धार्मिकता का मार्ग भी प्रशस्त किया। गांधीजी के समावेशिता, सामाजिक न्याय और समानता के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे। जैसे हम अपने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित करते हैं, आइए हम उन मूल्यों शांति, प्रेम और एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराएँ जिनके लिए वह खड़े थे। आइए हम एक ऐसे समाज का निर्माण करने का प्रयास करें जहां प्रत्येक नागरिक के अधिकार बरकरार रहें और कोई भी पीछे न छूटे।

 

टीएमसी-बीजेपी (tmc-bjp) के गाँधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन
कोलकाता के मेयो रोड पर गाँधी जयंती (Gandhi jayanti) के दिन सुबह से ही बापू को श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित करने की होड़ मची। पहले तो कई टीएमसी (tmc) कार्यकर्ताओं ने वहां राज्यपाल से पहले पहुँच कर गांधी प्रतिमा के नीचे श्रद्धा सुमन (tribute) अर्पित किये।
उसके बाद सुबह 11 बजे राज्यपाल बोस और राज्य के खाद्य मंत्री रथिन घोष ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि प्रदान की।

वहीं राज्य के सिलीगुड़ी में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिलीगुड़ी पोस्ट ऑफिस और कोर्ट मोड़ स्थित गाँधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित की।

 

गाँधी जयंती (Gandhi jayanti) पर अभिषेक बनर्जी का दिल्ली में धरना
तृणमूल कांग्रेस (tmc) गाँधी जयंती (Gandhi jayanti) के अवसर पर राज्य के मनरेगा श्रमिकों का वेतन रोके जाने को लेकर नई दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली है। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व टीएमसी (tmc) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी करेंगे।
दोपहर 1 बजे राजघाट पर गांधीजी को श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित करने के बाद अभिषेक बनर्जी धरने पर बैठ गए हैं। दिल्ली पुलिस से इजाजत नहीं मिलने के बाद भी बनर्जी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। राजघाट के बाहर दिल्ली पुलिस ने भारी पुलिस बल तैनात किया है।

धरने पर अभिषेक बनर्जी के अलावा टीएमसी (tmc) के कई कार्यकर्ता एवं सांसद भी धरने पर बैठे हैं जिनमे सांसद महुआ मोइत्रा, प्रसून बनर्जी, काकोली घोष दास्तीदार सहित कई नेता शामिल है। मनरेगा श्रमिकों के वेतन रोकने के अलावा आवास और सड़क योजनाओं के लिए धन रोकने का आरोप लगाते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टीएमसी (tmc) को डराने धमकाने से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल के गरीबों के हक और मेहनत के पैसे देने ही होंगे।

 

बीजेपी (bjp) ने टीएमसी (tmc) के धरनों पर उठाये सवाल
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी (tmc) के नई दिल्ली में दिए जा रहे धरनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में केंद्रीय परियोजनाओं का आवंटन यूपीए के मुकाबले एनडीए में कई गुना बढ़ा दिया गया है।

तो वहीं भाजपा (bjp) नेता अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि इस योजना में भ्रष्टाचार हुआ है तो क्या आपने भ्रष्टाचार के आरोप में किसी एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है? उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी राज्य की जनता को गुमराह कर रही हैं। भारत में कई ऐसे राज्य है जहाँ पर गैर भाजपा सरकार का राज है, क्या किसी अन्य राज्य ने मनरेगा योजना के तहत भुगतान न मिलने की शिकायत की? नहीं, तो फिर पश्चिम बंगाल क्यों चिल्ला रहा है?