15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्फ संयंत्र से अमोनिया गैस लीक, खलबली मची

. दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक बर्फ संयंत्र से अमोनिया गैस लीक होने से खलबली मच गई। दो स्थानीय निवासी अमोनिया गैस के संपर्क में आने के बाद बीमार पड़ गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

2 min read
Google source verification
बर्फ संयंत्र से अमोनिया गैस लीक, खलबली मची

बर्फ संयंत्र से अमोनिया गैस लीक, खलबली मची

काकद्वीप में संयंत्र को कराया खाली, दो हुए बीमार
तीन घंटे में दमकलकर्मियों ने गैस रिसाव पर पाया काबू
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक बर्फ संयंत्र से अमोनिया गैस लीक होने से खलबली मच गई। दो स्थानीय निवासी अमोनिया गैस के संपर्क में आने के बाद बीमार पड़ गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम कुछ मजदूरों ने देखा कि काकद्वीप अंतर्गत हरिपुर के दासपाड़ा स्थित आईस बनाने के संयंत्र से गैस लीक हो रही थी। मजदूरों ने संयंत्र को खाली करना शुरू कर दिया। गैस से लोगों को समस्या होने लगी। दो लोगों की हालत बिगडऩे के बाद कारखाने में अफरातफरी मच गई। इलाके के लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय निवासी घबरा गए और उन्होंने तुरंत काकद्वीप हारवुड प्वाइंट तटीय पुलिस थाने की पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन अधिकारी गौतम विश्वास ने कहा कि शाम करीब 7.30 बजे आइस संयंत्र से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने गैस रिसाव पर काबू पा लिया।
--
गैस रिसाव की जांच
गैस रिसाव क्यों हुआ? इसकी जांच चल रही है। स्थिति पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने उस जगह की जांच की, जहां से गैस लीक हो रही थी। इस दौरान पुलिस भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए थी। दक्षिण 24 परगना जिले में दूसरी बार आमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। चार दिन पहले ही नरेंद्रपुर स्थित कमलगाछी के शीतल पेय संयंत्र में अमोनिया गैस के रिसाव से अफरातफरी मची थी।
--
संयंत्र को बंद रखने का निर्देश
इस बीच स्थानीय नगरपालिका ने फायर ब्रिगेड की मंजूरी मिलने तक बर्फ संयंत्र को बंद रखने का आदेश दिया है। पहले संयुक्त रूप से इसकी जांच की जाएगी। उसके बाद ही संयंत्र खोलने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा। स्थानीय लोगों की मानें तो यह आइस संयंत्र काफी पुराना है। साथ ही उनकी शिकायत है कि गैस रिसाव रखरखाव के अभाव में हुआ है।