28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनबाड़ी : मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद बच्चों को मिल रहा घटिया खाना

श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Chief Minister Mamata Banerjee के निर्देश के बावजूद बंगाल के कई आंगनबाड़ी Anganwadi केंद्रों पर स्कूली बच्चों को घटिया और निम्न किस्म का भोजन substandard food दिया जा रहा है। पश्चिम मिदनापुर West Midnapore के झाडग़्राम थाना Jhargram Police Station इलाके के एक गांव में घटिया खाना देने के आरोप में ग्रामीणों ने गुरुवार को एक आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला जड़ दिया।

2 min read
Google source verification
आंगनबाड़ी : मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद बच्चों को मिल रहा घटिया खाना

आंगनबाड़ी : मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद बच्चों को मिल रहा घटिया खाना

ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी के एक केंद्र पर जड़ा ताला
-स्कूली बच्चों को घटिया और निम्न किस्म का भोजन देने का आरोप
-केंद्र के कर्मियों का किया घेराव
-मौके पर पहुंची पंचायत समिति की अध्यक्ष रेखा सोरेन
-जल्द समस्या का हल करने का दिया आश्वासन

कोलकाता .

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Chief Minister Mamata Banerjee के निर्देश के बावजूद बंगाल के कई आंगनबाड़ी Anganwadi केंद्रों पर स्कूली बच्चों को घटिया और निम्न किस्म का भोजन substandard food दिया जा रहा है। पश्चिम मिदनापुर West Midnapore के झाडग़्राम थाना Jhargram Police Station इलाके के एक गांव में घटिया खाना देने के आरोप में ग्रामीणों ने गुरुवार को एक आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला जड़ दिया। आंगनबाड़ी के कर्मियों का घेरकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। स्थिति को बिगड़ते देख झाडग़्राम पंचायत समिति की अध्यक्ष रेखा सोरेन मौके पर पहुंची। मामले में दखल देते हुए नाराज लोगों को शांत की। ग्रामीणों को यह भरोसा दिया गया कि जल्द से जल्द इस मामले का हल निकाला जाएगा। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। कुछ दिन पहले इस जिले के दौरे पर गई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सार्वजनिक सभा से संबंधित अधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा था कि आंगनबाड़ी केंद्र से पौष्टिक भोजन बच्चों को दिया जाए जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे और वे मन लगाकर पढ़ सकें। लेकिन अभी तक उनके इस निर्देश का पालन नहीं हो रहा है।
केंद्र पर ताला जडऩे की घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के झाडग़्राम थाना अन्तर्गत लोधाशुली ग्राम पंचायत के अधीन टुटआ गांव की है। आरोप है कि गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र से बच्चों को घटिया किस्म का भोजन खाने को दिया जाता था। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों को चेताया था, लेकिन वे इसे गंभीरता से नहीं लिए।

मुख्यमंत्री ने की है पौष्टिक आहार nutritious food देने की घोषणा

ग्रामीणों का कहना है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बच्चों को पौष्टिक आहार देने की घोषणा की है, लेकिन इलाके के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को खाने के लिये निम्न स्तर का खाना दिया जा रहा है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़़ रहा है।

नहीं दी प्रतिक्रिया
इस बारे में आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई, तो वे कुछ भी कहने से इनकार कर दिए। उनका कहना है कि प्रशासन ही इस संबंध में जो कहना है कहेगा।

समिति की अध्यक्ष ने किया मामले को शांत

इस बारे में जब झाडग़्राम पंचायत समिति की अध्यक्ष रेखा सोरेन को जानकारी मिली तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करते हुये मामले को शांत किया। रेखा सोरेन का कहना है कि आंगनबाड़ी कर्मियों और ग्रामीणों को लेकर जल्द ही बैठक की जाएगी। इस समस्या का समाधान जल्द किया जायेगा।