28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन हादसा: पीडि़तों पर बरसी ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों और गंभीर रूप से घायलों को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी। प्रवासी मजदूरों को 100 दिन रोजगार योजना के तहत काम दिया जाएगा। उन्होंने दुर्घटना में बचे लोगों को एक बार 10 हजार रुपए और फिर चार महीने तक दो-दो हजार देने की घोषणा की।

2 min read
Google source verification
ट्रेन हादसा: पीडि़तों पर बरसी ममता

ट्रेन हादसा: पीडि़तों पर बरसी ममता

आश्रितों को सरकारी नौकरी का ऐलान
फिर जाएंगी ओडिशा, दार्जिलिंग की यात्रा को स्थगित किया
महानगर के अस्पताल में भर्ती घायलों से की मुलाकात
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों और गंभीर रूप से घायलों को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी। प्रवासी मजदूरों को 100 दिन रोजगार योजना के तहत काम दिया जाएगा। उन्होंने दुर्घटना में बचे लोगों को एक बार 10 हजार रुपए और फिर चार महीने तक दो-दो हजार देने की घोषणा की। उन्होंने महानगर के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। दार्जिलिंग की यात्रा को स्थगित कर उन्होंने मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर और कटक जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके साथ राज्य की वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य और महिला व बाल विकास मंत्री शशि पांजा भी ओडिशा जाएंगी। वे राज्य सचिवालय नवान्न के निकट टोल प्लाजा पर संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं।
--
राज्य के मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 90
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना में मारे गए राज्य के 90 लोगों की पहचान कर ली गई है। सबसे अधिक 31 दक्षिण 24 परगना जिले से मौतें हुई हैं। दुर्घटना में बंगाल के और भी लोग मारे गए हैं, जिनकी पहचांन करना बाकी। इसलिए मैं मंगलवार को कटक जा रही हूं। ओडिशा की सरकार से हमारे संबंध अच्छे हैं। सरकारी काफी मदद कर रही है। ममता ने दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
ममता ने केंद्र सरकार पर दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौत को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सच्चाई सामने आनी चाहिए।
--
सीबीआइ जांच की निंदा
ममता बनर्जी ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना की सीबीआइ से जांच कराने से कुछ नहीं होगा। मैंने रेल मंत्री रहते सैंथिया ट्रेन हादसे की सीबीआइ जांच का आदेश दिया था। गाइसाल रेल दुर्घटना की जांच भी सीबीआइ को सौंपा गया। लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकला।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डॉ. शांतनु सेन ने कहा कि सीबीआइ जैसी केंद्रीय एजेंसियों की विश्वसनीयता अब बहुत कम हो गई है। इसलिए हमें सीबीआई जांच में कोई विश्वास नहीं है। दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि चूंकि दुर्घटना के पीछे तोडफ़ोड़ की आशंका है, इसलिए इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की जरूरत है।
--
पीडि़तों के पास जाएंगे तृणमूल नेता
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस ने छह सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की है, जिसके सदस्य ट्रेन और दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के पास जाएंगे और पार्टी की ओर से हर परिवार को 2 लाख रुपए मुआवजे का चेक सौंपेंगे। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने घोषणा की थी कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार की ओर से घोषित 5 लाख रुपये से अलग होगा।