21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुर्शिदाबाद से जेएमबी का एक और आतंकी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने जेएमबी के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया। बोध गया विस्फोट कांड के आरोपी को दबोचा।

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

कोलकाता

भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान इलाके से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवानों ने गुरुवार रात बांग्लादेश के आतंकी संगठन ‘जमात-उलमुजाहिद्दीन’ (जेएमबी) के एक और सदस्य तथा बोध गया विस्फोट कांड के आरोपी को गिरफ्तार किया। उसका नाम नूर आलम है। कोलकाता लाकर एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है। एसटीएफ को नूर से पूछताछ में पश्चिम बंगाल एवं भारत में जेएमबी के नेटवर्क एवं गतिविधियों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
-----

गया विस्फोट काण्ड में शामिल था नूर
एसटीएफ को नूर के बिहार के बोधगया बम विस्फोट काण्ड में शामिल होने का संदेह है। गत 1 फरवरी को जिले के शमशेरगंज इलाके से पकड़े गए जहिरुल शेख और पैगम्बर शेख से पूछताछ में नूर का नाम मिला था। एसटीएफ लम्बे समय से नूर की तलाश कर रही थी। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर नूर को गिरफ्तार किया गया।

----
6 महीने में 8 से आतंकी गिरफ्तार

पिछले छह महीने में कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों से एसटीएफ के जवानों ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, अवैध असलहा एवं कारतूस भी जब्त किए गए हैं।

----

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जेएमबी

पिछले छह महीने में बांग्लादेश के आतंकी संगठन के आठ सदस्यों की कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों से गिरफ्तारी से कई सवाल खड़े हो गए हैं। आतंकियों के यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, अवैध असलहा एवं कारतूस भी जब्त किए गए हैं।

----

जमा कर रहे हैं विस्फोटक-असलहा

एसटीएफ का अनुमान है कि जेएमबी भारत अथवा बांग्लादेश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसलिए बंगाल में बैठे संगठन सदस्य विस्फोटक, असलहा वगैरह जमा कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इनकी योजना के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। पूछताछ जा रही है।

----
कब कहां से पकड़े गए आतंकी

. 22 फरवरी 2018- मुर्शिदाबाद के धुलियान से जेएमबी का आतंकी नूर आलम

. 03 फरवरी 2018 - मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज से जेएमबी का आतंकी शीष मोहम्मद

. 05 फरवरी 2018- मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज से जेएमबी का आतंकी रुबेल शेख एवं फरक्का से अहमद अली
. 01 फरवरी 2018- मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज से जेएमबी के आतंकी जहिरुल शेख और पैगम्बर शेख

. 21नवम्बर 2017- कोलकाता स्टेशन से अंसार बांग्ला टीम के दो आतंकी शमशाद मियां एवं रिजाउल इस्लाम