कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मनरेगा योजना का भुगतान रोके जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस (tmc) नई दिल्ली में धरने पर बैठी है। टीएमसी (tmc) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जहाँ अपनी मांगे पूरी हुए बिना वहाँ से उठने को तैयार नहीं है, वहीँ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने उन पर ईडी की कार्रवाई से डरने का आरोप लगाया है।
अब टीएमसी (tmc) डालेगी जंतर-मंतर पर डेरा
मनरेगा और आवास योजना में केंद्र सरकार द्वारा पैसा रोके जाने को लेकर टीएमसी (tmc) के कई सांसद और नेता गाँधी जयंती पर राजधानी दिल्ली में धरने पर बैठ गए थे। आज तृणमूल कांग्रेस (tmc) केंद्र सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर डेरा डालेगी और विरोध की अपनी आवाज को बुलंद करेगी। वहीँ दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) के भतीजे और टीएमसी (tmc) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है हालांकि उन्होंने ईडी के सामने पेश होने से साफ इनकार कर दिया है।
तृणमूल कांग्रेस (tmc) नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल से दिल्ली आए टीएमसी (tmc) नेता और कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर एकजुट होंगे और ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने पिछले दो साल में मनरेगा का 15,000 करोड़ रुपये का फंड नहीं दिया है। ये भारतीय शैली की सरकार के संघीय ढांचे पर हमला है।
अभिषेक का केंद्र पर हमला- “बंगाल के लोगो ने आपको नहीं चुना, इसलिए आपने फण्ड रोका”
दिल्ली पुलिस से धरनों की इजाजत ना मिलने और भारी पुलिस बल का प्रयोग करने के बाद अभिषेक बनर्जी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि आज जिस तरीके से उन्होंने दुर्व्यवहार और हाथापाई की, उससे साफ पता चलता है कि बीजेपी डरी हुई है। अगर लोगों को लगता है कि जिन्हें हमने सत्ता में चुना है, उन्होंने फंड रोक दिया है और सरकार बदलने की जरूरत है तो ऐसा होने से कोई नहीं रोक सकता। केंद्र सरकार ने दो साल से अधिक समय से विभिन्न जॉब कार्ड धारकों का पैसा रोक रखा है। आपने जानबूझकर पैसा रोक कर रखा है क्योंकि बंगाल के लोगों ने आपको नहीं चुना।
टीएमसी (tmc) के धरने पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर (Anurag thakur)
वहीँ सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) टीएमसी (tmc) पर जमकर बरसे। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) पर केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचारियों को खुली छूट देने और उन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने तो महात्मा गांधी के नाम पर योजना में भी घोटाला (corruption) कर दिया।अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने कहा कि ममता सरकार (Mamata banerjee government) ने कई योजनाओं में घोटाले किए हैं- शारदा घोटाला, रोजवैली घोटाला, कोयला घोटाला और शिक्षक भर्ती घोटाला आदि।
फिर गरीबों की योजना मनरेगा में भी घोटाला (corruption) कर दिया। तब जाकर मनरेगा अधिनियम की धारा-27 का प्रयोग करके पैसा रोका गया है ।
इसी तरह ममता सरकार (Mamata banerjee government) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के घर भी उन लोगों को दिए गए जिनके पास पहले से तीन मंजिला मकान हैं। उन्होंने सवाल किया कि ममता दीदी, आपने गरीब और जरूरतमंदों को घर क्यों नहीं दिए?
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार ममता बनर्जी सरकार (Mamata banerjee government) के भ्रष्टाचार (corruption) पर अंकुश लगाने की कोशिश करती है तो उनके भतीजे और भ्रष्ट सांसद दिल्ली आकर धरने प्रदर्शन करते है। जो कि खुद ही ईडी कार्यालय के चक्कर काट रहे है और भ्रष्टाचार (corruption) के आरोपों से घिरे हैं।
Anurag thakur attacked tmc Mamata banerjee government on corruption allegations