
अस्त्र कारखाना: जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह से तार
हावड़ा
हावड़ा थाना इलाके के टिकियापाड़ा के समीप गंगा राम बैरागी लेन के अवैध अस्त्र कारखाने के मामले में गिरफ्तार ३ आरोपियों को बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हावड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद सोहेल(38),मोहम्मद अनवर(38)और मोहम्मद नीराज अंसारी(18) तीनों बिहार के मुंगेर के हाजीसुभान गांव, हमीदचौक गुलजापोखर गांव, खानका हजरत गंज बारा के निवासी हैं। हावड़ा सिटी पुलिस की खुफिया शाखा ने जिस समय मंगलवार की शाम छापेमारी की उस समय ये तीनों अंदर से दरवाजा बंद कर लेथ मशीन की आड़ में हथियार बना रहे थे। तीन तल्ले वाली इमारत में ये कारखाना पांच साल से चल रहा था। इस बात की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कारखाने में दो गेट हैं एक आगे और एक पीछे की ओर। कारखाने में हथियार के कल पुर्जेे तैयार किए जाते थे। अंदर में इसको फिटिंग किया जाता था। पुलिस टीम ने बताया कि जिसे व्यक्ति ने कारखाने को किराये पर लिया था उसमें एक लोकल बिचैलिया भी शामिल है। उनकी भी तलाश पुलिस कर रही है। कारखाने में तैयार हथियार बाहर भेजा जाता था। इसलिए इस गिरोह का संबंध अंतरराज्यीय गिरोह से है। इन तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस की एक टीम इनकी निशानदेही पर बिहार के मुंगेर के लिए रवाना हो गई है। एक अन्य टीम इस मामले से जुड़े स्थानीय लोगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि जांच पर इसका प्रभाव न पड़े इसलिए उनके नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है। इस मामले में इमारत के मालिक और करीबियों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। घनी बस्ती वाले गंगा राम बैरागी लेन में यह कारखाना पांच साल से चल रहा था। इसकी भनक किसी को नहीं लगी यह भी एक पहेली पुलिस के लिए बनी हुई है। कारखाने से तीन लेथ मशीन, 40 तैयार पिस्तौल, और सैकड़ों पिस्तौल के अलग अलग पुर्जे बरामद किए गए है उसको जोडक़र पिस्तौल तैयार की जाती थी। पुलिस आयुक्त तन्मय राय चौधरी ने बताया कि इस गिरोह का संबंध अन्य राज्यों से भी है। गिरफ्तार तीनों मुंगेर के है।
Published on:
19 Dec 2018 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
