19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल में भाजपा नेता अरविंद मेनन पर हमला

बारासात नगरपालिका के पास की वारदात, आरोप तृणमूल समर्थकों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया  

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata West Bengal

बंगाल में भाजपा नेता अरविंद मेनन पर हमला

कोलकाता
कोलकाता से सटे बारासात इलाके में भाजपा नेता व पश्चिम बंगाल भाजपा के सहप्रभारी अरविन्द मेनन की गाड़ी पर सोमवार रात अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया। भाजपा ने वारदात के पीछे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है। घटना के संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई थी। घटना से भडक़े भाजपा समर्थकों ने मंगलवार को थाने का घेराव किया। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस बारे में इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। जिला पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार अरविन्द मेनन पार्टी का काम कर कोलकाता लौट रहे थे। बारासात नगरपालिका के पास उनकी गाड़ी जैसे ही पहुंची, पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। मेनन के सुरक्षा प्रहरियों ने किसी तरह से उन्हें हमलावरों से बचाया। फिर पुलिस को खबर दी गई। सूचना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची। तब तक हमलावर भाग निकले थे। मेनन पर हमला की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एक बार उनकी गाड़ी पर हमला किया गया था।