27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनारपुर में ऑटो चालकों का हंगामा

दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर बाजार में रविवार की सुबह ई रिक्शा (टोटो) का नया रूट शुरू किए जाने से पहले ऑटो चालक उग्र हो गए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Paritosh Dubey

Jan 01, 2017

auto driver  in sonarpur

auto driver in sonarpur

कोलकाता

दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर बाजार में रविवार की सुबह ई रिक्शा (टोटो) का नया रूट शुरू किए जाने से पहले ऑटो चालक उग्र हो गए। हिंसा पर उतारू ऑटो चालकों ने टोटो चालकों और 20 से ज्यादा टोटो को निशाना बनाया। मारपीट की गई, टोटो में तोडफ़ोड़ भी की गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 11ऑटो चालकों को पूछताछ के लिए रोका गया है। टोटो चालकों ने सोनारपुर थाना में हमलावर ऑटो चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


घटना के संबंध में बताया है कि सोनारपुर बाजार से स्टेशन के बीच रविवार को टोटो का एक नया रूट चालू होने वाला था। जिसका ऑटो चालक विरोध कर रहे थे। इलाके में ऑटो और टोटो दोनों की ही यूनियन तृणमूल कांग्रेस समर्थित हैं। रविवार की सुबह ऑटो चालक व उनके मालिक सुबह से ही बाजार इलाके में लोहे की छड़ व लाठी लेकर पहले से तैनात थे। टोटो का रूट शुरू होते ही ऑटो चालक उग्र हो गए और टोटो चालकों पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने टोटो में सवार यात्रियों सहित टोटो पलट दिए। इससे यात्री व टोटो चालकों को चोट आई है। इसके अलावा करीब 20 टोटों में जमकर तोड़ फोड़ की। घटना की खबर पाकर जब यूनियन के नेता पहुंचे तो ऑटो चालकों ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद ही पुलिस की टीम ने पहुंचकर बाजार में उपद्रव कर रहे ऑटो चालक पर जमकर लाठी भांजी और उन्हें भगा दिया। इस दौरान 11 ऑटो चालकों को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। उनसे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें

image