दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर बाजार में रविवार की सुबह ई रिक्शा (टोटो) का नया रूट शुरू किए जाने से पहले ऑटो चालक उग्र हो गए। हिंसा पर उतारू ऑटो चालकों ने टोटो चालकों और 20 से ज्यादा टोटो को निशाना बनाया। मारपीट की गई, टोटो में तोडफ़ोड़ भी की गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 11ऑटो चालकों को पूछताछ के लिए रोका गया है। टोटो चालकों ने सोनारपुर थाना में हमलावर ऑटो चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।