
ऑटो चालकों ने किया काम बन्द
साल्टलेक . ऑटो चालकों के बेलगाम कार्यकलापों को नियन्त्रण में लाने का राज्य के मंत्रियों का प्रयास सोमवार को पूरी तरह से असफल नजर आया। ऑफिस टाइम में ऑटो चालकों ने ऑटो नहीं चलाया। साथ ही प्रशासन की ओर से बरती जा रही कड़ाई को लेकर रोष दिखाया। ऐसी स्थिति में रोजमर्रा के यात्रियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को उल्टाडांगा से साल्टलेक जाने के लिए ऑटो का ही सहारा होता है। पिछले दिनों मनमाना किराया लेने, नियम विरुद्ध तरीके से रूट परिवर्तन करने, व यात्रियों से दुव्र्यवहार की शिकायतों के बाद मंत्रियों की ओर से हस्तक्षेप किया गया था। एक सप्ताह तक सब ठीक रहा पर सोमवार की सुबह ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी और ऑटो नहीं चलाया। इस पर लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। यात्रियों का आरोप है कि चालक मनमाना किराया लेते रहे हंै अब सटीक किराया लेने से उनकी कमाई पर असर पड़ रहा है इसलिए वे ऑटो नहीं चला रहे हैं।
ऑटो बन्द होने का खामियाजा लोगों को भोगना पड़ा। मजबूरी में ऑटो रिजर्व कर ज्यादा किराया देना पड़ा। ऑटो यूनियन के सचिव ने बताया कि रूट छोटा कर दिया गया है। यात्री नहीं मिल रहे है। जबकि हमारे पास हिडको से साल्टलेक तक का परमिट है। बिना परमिट वाले ऑटो चल रहे हैं। प्रशासन कार्रवाई का आश्वासन देगा तो हड़ताल खत्म होगी।
गत सोमवार को ही ऑटो चालकों को मंत्री साधन पाण्डे ने कड़ाई बरती थी।
जल लेते वक्त 2 छात्र नदी में बहे
बांकुड़ा . बांकुड़ा के सोनामुखी स्थित दामोदर नदी में दो किशोर बह गए। दोनों ही बांग्ला श्रावण के आखिरी सोमवार को बाबा भोले नाथ पर जल चढ़ाने की इच्छा से नदी से पानी लेने पहुंचे थे। दोनों में से एक का शव बरामद हुआ दूसरे की तलाश की जा रही है। दोनों के नाम मानू कर्मकार व विद्युत घोष है। सूत्रों के अनुसार सभी भक्तों में बाबा पर जलाभिषेक करने को लेकर उत्साह था। मानू और विद्युत सोनामुखी के रांगामाटी के शिरोमणि के रहने वाले थे। दोनों ही शिव की पूजा करने के पहले नहाने और पानी लेने गए थे पर महानदी की तेज धारा में दोनों बह गए। काफी खोजने के बाद मानू का शव बरामद हुआ पर समाचार लिखे जाने तक विद्युत की तलाश की जा रही थी। इस घटना से पूरे इलाके में शोक है।
Published on:
13 Aug 2018 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
