बैरकपुर स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की आयुष योजना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसमें भारत सरकार की आयुष योजना के महानिदेशक और होम्योपैथिक शोधकर्ता डॉ. सुभाष कौशिक, बैरकपुर स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुब्रत कुमार दे, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रभारी शिक्षकों और छात्रों के साथ प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे। होम्योपैथी शोधकर्ता और भारत सरकार की आयुष योजना के महानिदेशक डॉ. सुभाष कौशिक और बैरकपुर स्वामी विवेकानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुब्रत कुमार दे ने बताया आने वाले दिनों में यह प्रोजेक्ट छात्रों के लिए बेहतर कॅरियर बनाने में काफी कारगर साबित होगा।