13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा रामदेवजी का दशमी मेला

- जोत-धोक-प्रसाद लगानेवालों की लगी लम्बी कतारें

3 min read
Google source verification
kolkata west bengal

बाबा रामदेवजी का दशमी मेला

बाबा रामदेवजी कादशमी मेला : सीआइटी पार्क में दिखा रामदेवरा का नजारा

कोलकाता . आज पूरा बड़ाबाजार अंचल कलियुग अवतारी बाबा श्रीरामदेव महाराज के जयकारों से गंूजता रहा। श्री रामदेव प्रचार समिति (कोलकाता) की ओर से शोभाराम बैशाख स्ट्रीट स्थित सीआइटी पार्क में आयोजित कोलकाता महानगर के प्राचीनतम बाबा श्री रामदेवजी महाराज के 46वें विराट दशमी मेले का बुधवार को दशमी की जोत-धोक-प्रसाद लगाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। अपने परम आराध्य के प्रति श्रद्धा निवेदित करने के लिए महानगर के विभिन्न इलाकों हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना सहित अन्य स्थानों से भारी संख्या में श्रद्धालु मेला स्थल पहुंचे। अनेक भक्त तो अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए हाथों में ध्वजाएं लेकर नंगे पैरों अपने घर से पैदल मेला स्थल पहुंचे और ''जै बाबे रीÓÓ से पूरे वातावरण को गूंजायमान करते हुए बाबा को ध्वजाएं अर्पित की। जिससे मेला स्थल पर रूणीचा धाम का नजारा परिलक्षित होने लगा। दशमी समारोह की अध्यक्षता विशिष्ट उद्योगपति ओम जालान ने की। जबकि समाजसेवी सम्पतमल बच्छावत ने बाबा को माल्यार्पण व बिरम प्रकाश सुल्तानिया ने ध्वजार्पण किया। पूर्व विधायक दिनेश बजाज, बजरंग लाल बामलवा, बिनोद केडिया, पार्षद विजय ओझा, दिनेश गोयल, भीखमचन्द पुगलिया, सत्य सर्वदा के प्रबंध सम्पादक मोतीलाल भुवालका, राज कुमार बोथरा, अनिल लाखोटिया, प्रेमसुख तंवर, हरी सोनी, अशोक अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, अरविन्द जालान सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बाबा को अपनी श्रद्धा निवेदित की। मिडीया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि हमेशा की भांति इस वर्ष भी दशमी महोत्सव का मुख्य आकर्षण 108 थाल से सामूहिक महाआरती का आयोजन रहा। जिसमें भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा के जुम्मा (कथा) वाचक इन्द्रजीत छांगानी ने बाबा की जीवन गाथा व विवाह उत्सव का वर्णन किया। जिसे सुनाकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। गायक कलाकारों ने बाबा के मधुर भजनों की अमृतवर्षा की। मंच संचालन सच्चिदानन्द पारीक ने किया। समिति के अध्यक्ष डा. सुभाष दुगड़ व सचिव श्याम चांदगोठिया के कुशल नेतृत्व में उपाध्यक्ष द्वय सुशील नाहटा व सुभाष वर्मा सह-सचिव अशोक बिस्सा व अशोक खत्री, स्वागताध्यक्ष हर्षवद्र्धन शर्मा, संदीप बजाज, संजय चांदगोठिया, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नवरतन महर्षि व संयोजक द्वय रघुनंदन रुंगटा व अजय पुगलिया सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता सक्रियता से जुटे हुए हैं । इस चार दिवसीय मेला का समापन गुरुवार को निकलने वाली विराट शोभायात्रा व पूजन-दर्शन के साथ होगा। शोभायात्रा मेला प्रांगण से प्रारम्भ होकर कलाकार स्ट्रीट, काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट, रविन्द्र सरणी, महात्मा गांधी रोड, स्ट्राण्ड रोड, मालापाड़ा, जोड़ाबागान, नीमतल्ला घाट स्ट्रीट से होते हुए आहिरीटोला घाट पर विर्सजन के साथ सम्पन्न होगी।

जयकारों के साथ सम्पन्न हुआ बाबा रामदेव का दशमी महोत्सव

कोलकाता . श्रीरामदेव सेवा ट्रस्ट की ओर से रामदेव बाबा का दशमी महोत्सव श्रीरामदेव चौक, माला पाड़ा में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शन व पूजन के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। सभी अपनी आस्था को लेकर बाबा के द्वार पर पहुंचे थे। भजनों की मधुर प्रस्तुति नरेन्द्र कुमावत तथा सलीम बीकानेरी ने दी। भजनों की अमृत वर्षा से भक्तगण भाव-विभोर हो गए। लोकप्रिय लक्ष्मीकान्त व्यास (मुन्ना) ने भक्तिभाव के साथ बाबा की जीवन पर आधारित जुम्मा का पाठ कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभापति विजय दमानी, मंत्री सुशील मूंधड़ा, ट्रस्टी जुगल किशोर मूंधड़ा, दाउलाल बागड़ी, विजय कन्दोई, राजेन्द्र लाखोटिया, युवा कार्यकर्ता संजीव, नीरज, धीरज, अश्विनी चाण्डक, ऐश्वर्य झुनझुनवाला, नवनीत बागड़ी, राम तापडिय़ा, विजय दुजारी, घनश्याम राठी समेत अन्य लोगों ने प्रशंसनीय योगदान दिया।

रामदेव गली में धूमधाम से संपन्न हुआ रामदेव महोत्सव

कोलकाता . उत्तर कोलकाता के मालापाड़ा के समीप सिंघागढ़ मोड़ (रामदेव गली) के पास रामदेव बाल मंडल की ओर से आयोजित श्री रामदेवजी महाराज का नवमी-दशमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन ध्वजायात्रा, भंडारा, महाआरती, भजन-कीर्तन व बाबा की जीवन-कथा (जुम्मा) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद सुजाता साहा, पार्षद इलोरा साहा, पार्षद मीनादेवी पुरोहित, पार्षद विजय ओझा, पार्षद विजय उपाध्याय, पिंकी केडिया, अरुणा देवी जालान, बिमल केडिया, विनय दूबे, स्वप्न बर्मन, महेश शर्मा समेत कई लोग बतौर अतिथि उपस्थित थे। इन अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में रामदेवजी महाराज को कलिकाल देवता बताते हुए कहा कि बाबा सच्चे भक्तों पर जल्द कृपा करते हैं। जेठमल रंगा व नीरज सिंघी ने बताया कि भजन-संध्या में मनोद आचार्या, नवरतन रंगा, गोपाल पुरोहित व मनीष पुरोहित ने कर्णप्रिय भजन सुनाए और नंदू पुरोहित ने बाबा की जीवन-कथा का वाचन किया। इस मौके पर बाबा के भक्तों की भीड़ देखी गई। सभी भक्ति भाव के साथ ही तन्मय होकर पूरे आयोजन का लुत्फ उठाए।