28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी अस्पतालों के नवजातों को मिलेगा बेबी किट

मच्छड़ जनित रोगों से बचने के लिए जागरूक करने तथा रोगों से मुक्त करने के लिए की ऐसी पहल

2 min read
Google source verification
kolkata

सरकारी अस्पतालों के नवजातों को मिलेगा बेबी किट

साल्टलेक. साल्टलेक के सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों को निगम की ओर से बेबी किट दिया जाएगा, जिसमें अनिवार्य रूप से मच्छरदानी रहेगी। विधाननगर नगर निगम के एमएमआईसी (स्वास्थ्य) प्रणय राय ने बताया कि शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। उपमेयर की ओर से विशेष पहल की गई है। मच्छड़ जनित रोगों से बचने के लिए जागरूक करने तथा रोगों से मुक्त करने के लिए ऐसी पहल की जा रही है। राय ने बताया कि इस बेबी किट में मच्छरदानी के साथ ही दवाएं, मां के लिए दवाएं, साबुन, तेल, क्रीम आदि दिया जाएगा। किसी गैर सरकारी अस्पताल में भी जन्मे बच्चे के अभिभावक को आवश्यकता हुई तो उन्हें भी बेबी किट प्रदान किया जाएगा। राय ने बताया लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए यह बहुत ही जरूरी है। इस अच्छी पहल का महकमा अस्पताल के अधीक्षक पार्थ प्रतिम गुह ने स्वागत करते हुए कहा कि ऐसा करने से जागरूकता आएगी। इसका सकारात्मक असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा।

युवती ने की आत्महत्या

कूचबिहार. जिले के निशिगंज ग्राम पंचायत के हाड़ीभांगा में एक युवती का शव फंदे से लटका मिला। एक युवक पर आरोप है कि उसने मृतका के साथ प्रेम का नाटक रचा और शादी का आश्वासन देकर सहवास किया फिर शादी से मुकुर गया। इससे दुखी युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी युवक कृष्ण मण्डल पास के गांव का रहने वाला कृष्ण मण्डल है और काफी समय से दोनों के बीच प्रेम संबंध था। युवक ने शादी का आश्वासन देने के बाद कई बार सहवास किया। 6 महीने पहले मृतका के परिजनों ने शादी का प्रस्ताव रखा तो कृष्ण राजी नहीं हुआ। तभी से दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिससे युवती काफी हताश थी। सोमवार सुबह उसके घर से शव बरामद हुआ। माथाभांगा थाने में आरोपी कृष्ण के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।